अपडेटेड 27 April 2023 at 20:32 IST
AR Rahman ने मंच पर पत्नी को टोका, कहा- 'हिंदी में नहीं, तमिल में बोलो', Video Viral
एक अवॉर्ड शो में AR Rahman ने अपनी पत्नी को हिंदी बोलने से रोका और कहा कि तमिल में बात करो, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
AR Rahman- Saira Banu Viral Video: एआर रहमान के गाने दर्शकों को खूब पसंद आते हैं। साल 2008 में ‘जय हो’ सॉन्ग के लिए वह ऑस्कर विनर्स की सूची में अपना नाम भी दर्ज करा चुके हैं। एआर रहमान मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं और उनकी मातृभाषा तमिल है। कई बार एआर रहमान मातृभाषा के प्रति अपना प्रेम जगजाहिर कर चुके हैं।
हाल ही में एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ एक अवॉर्ड समारोह में शामिल हुए। वह अपनी पत्नी के साथ मंच पर पुरस्कार प्राप्त करने गए। पहले एआर रहमान ने अपनी स्पीच दी और उसके बाद पत्नी को माइक दिया। पत्नी के बोलने से पहले ही म्यूजिक कंपोजर ने उन्हें बीच टोक दिया।
पत्नी को हिंदी बोलने से रोका
एआर रहमान की पत्नी सायरा ने माइक हाथ में लिया और जैसे ही उन्होंने पहला शब्द बोला, उनके पति ने टोक दिया। एआर रहमान ने कहा, ‘हिंदी में नहीं, तमिल में बोलो।’ यह सुनते ही सायरा बानो के मुंह से एकाएक निकलता है, ‘ओह माई गॉड।’ इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।
सायरा बानो ऑडियंस से माफी मांगती हैं और अंग्रेजी में अपनी बात कहती हैं, “ सभी को गुड इवनिंग। मैं माफी चाहती हूं, क्योंकि मैं तमिल अच्छे से नहीं बोल पाती हूं, मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं, क्योंकि इनकी आवाज मेरी फेवरेट हैं। मुझे इनकी आवाज से प्यार है।”
एआर रहमान और सायरा बानो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ फैंस को एआर रहमान का मातृभाषा के प्रति प्रेम पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्हें अपनी पत्नी को हिंदी बोलने से टोकना नहीं चाहिए। नेटिजन्स यह भी कह रहे हैं कि अंग्रेजी से पहले सभी को हिंदी भाषा सीखनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 में अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगे Jr NTR? सेट पर साथ देख अफवाहों का बाजार गर्म
1995 में हुई थी एआर रहमान- सायरा बानो की शादी
एआर रहमान ने हाल ही में ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ के गाने कंपोज किए हैं। यह फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बात करें एआर रहमान और सायरा बानो की तो साल 1995 में दोनों ने जिंदगी भर के लिए एक-दूजे का हाथ थामा था। कपल के तीन बच्चे हैं, जिनके नाम- खतीजा, अमीन और रहीमा है।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 27 April 2023 at 20:26 IST