अपडेटेड 21 February 2025 at 08:32 IST

'माता-पिता का जो पर्सनल काम...'; Ranveer Allahbadia के कमेंट पर भड़के अनिरुद्धाचार्य, बोले- वो नालायक छोरा है

Aniruddhacharya On Ranveer Allahbadia: रणवीर अल्लाहबादिया ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर दिए अश्लील बयान को लेकर अब कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के निशाने पर भी आ गए हैं।

Aniruddhacharya On Ranveer Allahbadia | Image: X

Aniruddhacharya On Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया के लिए समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर दिया वो कमेंट मुसीबत का सबब बन चुका है। उन्होंने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता की इंटिमेसी को लेकर सवाल पूछ लिया था जिसे नेटिजंस ने अश्लील और भद्दा करार दिया है। अब कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने भी रणवीर को जमकर फटकार लगाई है।

रणवीर अल्लाहबादिया को समय रैना के यूट्यूब पैरोडी शो में आना भारी पड़ गया। माता-पिता की सेक्स लाइफ को लेकर उनका सवाल नेटिजंस को रास नहीं आ रहा। देश के अलग-अलग राज्यों में इस कमेंट के चलचे रणवीर के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। मामला इतना बढ़ गया कि उन्हें गिरफ्तानी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा तक खटखटाना पड़ा। 

रणवीर अल्लाहबादिया के अश्लील कमेंट पर भड़के अनिरुद्धाचार्य 

अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो रणवीर अल्लाहबादिया को नालायक बताते दिख रहे हैं। उन्होंने अपनी कथा के दौरान ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कंट्रोवर्सी का जिक्र करते हुए रणवीर को बुरी तरह घेर लिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी मां के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है।

वीडियो में अनिरुद्धाचार्य कहते हैं- "एक रणवीर अल्लाहबादिया करके छोरा है, उसने अपनी मां के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। वो कह रहा था कि माता-पिता, यानि पति-पत्नी का जो पर्सनल काम है, आप बताइए उसमें किसी बेटे का क्या हस्तक्षेप हो सकता है। लेकिन वो कह रहा है कि मैं भी इसमें शामिल होना चाहूंगा, सोचिए आज की पीढ़ी कहां जा रही है, मैं उस नालायक के शब्दों को कह नहीं सकता"।

रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया की याचिका पर सुनवाई की थी जिसमें उन्होंने यूट्यूबर को खूब डांट लगाई। बेंच ने कहा कि ‘उनके दिमाग में गंदगी भरी है जिस वजह से ये ऐसा बयान दे रहे हैं’। जस्टिस ने आगे पूछा कि ‘अश्लीलता के मापदंड क्या हैं? अगर ये अश्लीलता नहीं है तो और क्या है?’ उन्होंने सवाल किया कि ‘ये किस तरह की भाषा का इस्तेमाल हो रहा है। आपको हर तरह की बातें करने की छूट कैसे मिल गई? पॉपुलर होने का मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी बोलोगे। आप लोगों के माता पिता की बेइज्जती कर रहे हैं’।

ये भी पढे़ंः 'उसके दिमाग में गंदगी...'; Ranveer Allahbadia के फूहड़ बयान पर SC की फटकार, कहा- फेमस हो तो कुछ भी बोलोगे

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 08:32 IST