अपडेटेड 3 March 2024 at 17:01 IST
जब अनंत अंबानी की घड़ी देख मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी के बीच हुई बहस, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
अनंत-राधिका के प्री वेडिंग कार्यक्रम में मार्क जुगरबर्ग अपनी वाइफ प्रिसिला चान के साथ पहुंचे। इस दौरान प्रिसिला अनंत अंबानी की घड़ी देखकर हैरान हो गई।
Anant Ambani-Radhika Pre Wedding: गुजरात के जामनगर में एशिया के सबसे रईस शख्सियत मुकेश अंबानी के छोटे बेटे इनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में देश के ही नही बल्कि दुनिया के बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची।
जामनगर में अनंत-राधिका के प्री वेडिंग कार्यक्रम में मार्क जुगरबर्ग को भी न्योता दिया गया। मार्क जुगरबर्ग अपनी वाइफ प्रिसिला चान के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान प्रिसिला चान अनंत अंबानी की घड़ी देखकर काफी हैरान हो गई। सोशल मी़डिया पर इस मुलाकात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
अनंत अंबानी की घड़ी देख चौंकी मार्क जुकरबर्ग की वाइफ प्रिसिला
सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ जिसमें अनंत अंबानी, आकाश अंबानी और फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी के साथ खड़े नजर आए। मार्क और उनकी पत्नी प्रिसला अनंत अंबानी से बात करते दिखे। अनंत से बातचीत के दौरान अचानक जुकरबर्ग की पत्नी की नजर अनंत अंबानी की घड़ी पर पड़ी और वह उसे देखकर हैरान हो गईं। वह उस घड़ी के बारे में अनंत से काफी कुछ पूछती भी नजर आईं। आइए, जानते हैं कि आखिर उस घड़ी में ऐसा क्या था, जिसे देखने के बाद प्रिसला हक्की-बक्की रह गईं।
अनंत अंबानी की वॉच की कीमत 14 से 18 करोड़
अनंत अंबानी की जिस घड़ी को देखकर प्रिसला हैरान हुईं, वह 'पाटेक फिलिप' की 'ग्रैंडमास्टर चाइम' घड़ी है। इस रिस्ट वॉच की कीमत 14 से 18 करोड़ रुपए है। इंडियन हॉरोलॉजी के इंस्टाग्राम पेज के अनुसार, इस रिस्ट वॉच में रिवर्सिबल केस, इंडिपेंडेंट डायल और छह पेटेंटेड इनोवेशन जैसे कई फीचर्स हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्पेशल एडिशन घड़ी में बेशकीमती हीरे और पन्ने जड़े हैं।
1 मार्च से 3 मार्च तक का प्री वेडिंग कार्यक्रम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग का कार्यक्रम 1 से 3 मार्च तक चलेगा। 3 मार्च इस कार्यक्रम का आखिरी दिन है। इस कार्यक्रम में बिल गेट्स, इवांका ट्रंप, लक्ष्मी मित्तल, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई जैसे दिग्गज पहुंचे।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 3 March 2024 at 17:01 IST