अपडेटेड 30 May 2024 at 15:09 IST
12 जुलाई को शादी, 14 को रिसेप्शन... सामने आया अनंत-राधिका की शादी का कार्ड, कहां लेंगे सात फेरे?
Wedding: इस वक्त अनंत-राधिका का सेकंड प्री वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है। इटली के क्रूज पर फंक्शन होस्ट किए जा रहे हैं।
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Card: भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट के साथ जुलाई में सात फेरे लेने को तैयार हैं। काफी समय से दोनों की शादी की तैयारियां चल रही हैं। वहीं अनंत राधिका की शादी की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये कपल कब और कहां शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसका खुलासा अब आखिरकार हो गया है।
इस वक्त अनंत-राधिका का सेकंड प्री वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है। इटली के क्रूज पर फंक्शन होस्ट किए जा रहे हैं। इस बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड भी सामने आया है, जिसमें उनकी शादी की डिटेल्स सामने आ गई हैं।
कब है अनंत-राधिका की शादी?
न्यूज एजेंसी ANI ने अनंत-राधिका का वेडिंग कार्ड शेयर किया है। इसके मुताबिक कपल मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में सात फेरे लेगा। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधनेंगे। हिंदू रीति-रिवाज से इनकी शादी होगी।
कार्ड के मुताबिक 12 जुलाई को शुभ विवाह का आयोजन किया गया। समारोह के लिए ड्रेस कोड 'इंडियन ट्रेडिशनल' रखा गया है। इसके बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का कार्यक्रम होगा। इसका ड्रेस कोड 'इंडियन फॉर्मल' है। वहीं, 14 जुलाई 2024 को मंगल उत्सव यानी वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए ड्रेस कोड भारतीय ठाठ होगा।
बताया जा रहा है कि इस ग्रैंड वेडिंग के लिए मेहमानों को न्योता बांटा जा रहा है। बिजेनस से लेकर बॉलीवुड और राजनीति से जुड़ी कई हस्तियां इसका हिस्सा बन सकती हैं।
क्रूज पर चल रहा दूसरा प्री वेडिंग सेलिब्रेशन
बता दें कि शादी से पहले अनंत-राधिका के दो प्री वेडिंग फंक्शन भी आयोजित किए जा रहे हैं। पहला प्री वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात के जामनगर में था, जिसमें देश-विदेश की कई हस्तियां शामिल हुईं। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज कई दिनों तक सोशल मीडिया पर छाई रहीं। वहीं, अब दूसरा प्री वेड सेलिब्रेशन इटली से फ्रांस के बीच समंदर में लग्जरी क्रूज पर आयोजित किया जा रहा है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 30 May 2024 at 14:33 IST