अपडेटेड 1 March 2024 at 12:46 IST

Anant-Radhika Pre-Wedding: पैप्स को नाश्ता से लेकर VIP लाउंज तक... अंबानी परिवार के दिखे खास इंतजाम

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: वेन्यू से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। 1-3 मार्च तक चलने वाले प्री-वेडिंग की शुरुआत म्यूजिकल नाइट से होगी।

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग | Image: instagram

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के बेटे अनंत अंबानी शादी कर रहे हैं। कई दिनों से गुजरात के जामनगर में शादी की रौनक लगी हुई है। आज से उनके और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो रहे हैं जिसके लिए खास तैयारियां की जा रही हैं।

सोशल मीडिया पर लगातार वेन्यू से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। 1-3 मार्च तक चलने वाले इस प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत एक म्यूजिकल और डांस नाइट के साथ होगी जिसमें पॉप स्टार रिहाना भी परफॉर्म करने वाली हैं। अब वेन्यू से डेकोरेशन के कई वीडियो सामने आए हैं जिन्हें देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये इवेंट कितना बड़ा होने वाला है।

जामनगर में लगी अनंत अंबानी की शादी की रौनक

वरिंदर चावला ने कई वीडियो शेयर किए हैं जिनमें दिख रहा है कि कैसे अंबानी परिवार ने अपने मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए हैं। एक वीडियो जामनगर एयरपोर्ट से सामने आया है जिसे अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए फूलों से सजाया गया है। यानि जो भी मेहमान शहर में आएगा, उसे सबसे पहले ये खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा।

 

 

 

 

 

 

इसके अलावा, एक वीडियो VIP लाउंज का भी वायरल हो रहा है जो देखने में काफी शानदार है। पूरे वेन्यू को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। पहले ऐसा बताया गया था कि अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में सभी VIP मेहमान टेंट में रहेंगे। और अब इस ग्रैंड VIP लाउंज का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। 

 

 

 

 

 

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पूरे लाउंज को ट्रेडिशनल पेंटिंग से सजाया गया है जिसके अंदर पेस्टल रंगों वाले सोफे रखे हुए हैं। पूरा वेन्यू देखने में काफी कलरफुल लग रहा है। इतना ही नहीं, VIP मेहमानों के लिए एक स्पेशल वेलकम ड्रिंक भी तैयार कराई गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में देखा गया है कि कैसे भारी सुरक्षा के साथ मेहमानों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर VIP गाड़ियां तैनात हैं।

अंबानी परिवार ने पैपराजी को भी कराया नाश्ता

अंबानी परिवार ने इवेंट को कवर करने आए पैपराजी को ब्रेकफास्ट भी कराया है। वायरल हो रहे एक वीडियो में फूड पैकेट की एक झलक देखने को मिल रही है जिसमें ढोकला, सेव, सैंडविच, एप्पल और जूस जैसी चीजें रखी हुई हैं। 

 

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ेंः Anant Ambani-Radhika Merchant: बेटे की शादी के लिए नीता की थीं ये 2 इच्छाएं, बताया जामनगर क्यों चुना

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 March 2024 at 12:42 IST