अपडेटेड 12 July 2024 at 15:29 IST
राधिका मर्चेंट ने हल्दी पर पहना फूलों का दुपट्टा, अंबानी बहू के फैशन के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल
Radhika Merchant Haldi Look: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी दो दिन बाद शादी करने वाले हैं। राधिका मर्चेंट का हल्दी लुक वायरल हो रहा है।
Radhika Merchant Haldi Look: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर इस समय शहनाई बज रही है। उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी दो दिन बाद शादी करने वाले हैं। 8 जुलाई को अंबानी हाउस एंटीलिया में अनंत अंबानी की हल्दी सेरेमनी रखी गई थी जिसमें ब्राइड टू बी राधिका मर्चेंट के येलो आउटफिट ने सोशल मीडिया हिला डाला।
राधिका मर्चेंट ने इस खास दिन पर असली फूलों से बना दुपट्टा पहना था। उनका ये हल्दी आउटफिट अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था जबकि अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने स्टाइल किया था।
राधिका मर्चेंट के फूलों के दुपट्टा ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल
राधिका मर्चेंट के हल्दी लुक की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं। उन्होंने इस प्री वेडिंग फंक्शन में फूलों से सजा जाल दुपट्टा कैरी किया था जिसे फ्लोरल आर्ट डिजाइन स्टूडियो ने बनाया है। खबरों की माने तो इस दुपट्टे में गेंदा के फूल और मोगरा की कलियाँ लगाई गई हैं।
और सिर्फ दुपट्टा ही नहीं, राधिका मर्चेंट के लिए इन फूलों और कलियों के साथ मांग टीका, हाथ फूल, नेकलेस आदि भी डिजाइन किए गए थे।
राधिका मर्चेंट के फूलों के दुपट्टे पर आया फैंस का दिल
इसके अलावा, राधिका मर्चेंट ने अपनी हल्दी सेरेमनी में रेड लहंगा भी पहना था जिसे भी अनामिका खन्ना ने ही डिजाइन किया था। रिया कपूर ने हल्दी के इवेंट से ब्राइड टू बी की कई सारी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की हैं जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अब लोग राधिका मर्चेंट के फूलों वाले दुपट्टे पर दिल हार बैठे हैं। लोगों का ये भी कहना है कि दुल्हन हो तो ऐसी। बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई में ही सात फेरे लेने वाले हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 July 2024 at 07:30 IST