अपडेटेड 3 May 2024 at 17:34 IST
आम्रपाली दुबे ने खेसारी के गाने 'बलमा बिहारवाला' पर बनाई वीडियो, देख फैंस हुए दीवाने
Bhojpuri: आम्रपाली जल्द ही प्रदीप पांडे और संचिता बनर्जी स्टारर 'कभी खुशी कभी गम' में दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है और निर्माता निशांत उज्जवल हैं।
Amrapali Dubey Instagram: 'निरहुआ हिंदुस्तानी', 'राजा बाबू' और 'आशिकी' में अपने काम के लिए मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने शुक्रवार को 'बलमा बिहारवाला' ट्रैक पर लिप-सिंक करते हुए एक रील शेयर की।
37 वर्षीय एक्ट्रेस अक्सर इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं। लेटेस्ट रील में वह खेसारी लाल यादव द्वारा गाए गाने 'बलमा बिहारवाला' पर लिप-सिंक करती नजर आ रही हैं। वीडियो में आम्रपाली को रेड बॉर्डर की क्रीम कलर की साड़ी पहने हुए देखा जा सकता है, उन्होंने साथ में एक गोल्डन चोकर हार और मैचिंग झुमके पहने हुए हैं।
रील वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बलमा बिहारवाला।” वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस ने जमकर तारीफ की, एक ने लिखा, "परी की तरह दिख रहे हो"
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो, आम्रपाली जल्द ही प्रदीप पांडे और संचिता बनर्जी स्टारर 'कभी खुशी कभी गम' में दिखाई देंगी।
फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है और निर्माता निशांत उज्जवल हैं।
इसके अलावा, उनके पास 'गबरू', 'वीर योद्धा महाबली' और 'निरहुआ चलल ससुराल 3' भी हैं।
यह भी पढ़ें: Lahore 1947: बॉक्स ऑफिस फिर हिलाने की तैयारी में सनी देओल, इस खास मौके पर रिलीज होगी 'लाहौर 1947'!
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 3 May 2024 at 17:34 IST