अपडेटेड 8 May 2024 at 13:16 IST
एमी विर्क-सोनम बाजवा की फिल्म 'कुड़ी हरियाणे वल दी' 14 जून को होगी रिलीज
Kudi Hariyane Val Di: एमी विर्क-सोनम बाजवा की फिल्म 'कुड़ी हरियाणे वल दी' 14 जून को रिलीज होगी।
कुड़ी हरियाणे वल दी | Image:
IANS
Kudi Hariyane Val Di: पंजाबी स्टार एमी विर्क और सोनम बाजवा की अपकमिंग क्रॉस-कल्चरल फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली है, जिसके दो टाइटल हैं: पंजाबी में 'कुड़ी हरियाणे वल दी' और हरियाणवी वर्जन के लिए 'छोरी हरियाणे आली'...
ऐमी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें 'जाटनी' सोनम हल पर खड़ी 'जाट' को खींचती नजर आ रही हैं।
उन्होंने पोस्टर को कैप्शन दिया: ''जट्ट और जाटनी आ चुके हैं। मेरे तेरे नाल नहीं, तेरे लई लड़ना है चाहना।''
सोनम ने उसी पोस्टर को शेयर किया और लिखा, ''जट्ट और जाटनी आ चुके हैं। मैं थारे से नहीं, थारे के लिए लड़ना चाहूं।''
फिल्म का निर्देशन राकेश धवन ने किया है, जो इससे पहले 'हौसला रख' और 'आजा मेक्सिको चलिए' जैसी फिल्में बना चुके हैं।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 8 May 2024 at 13:16 IST