अपडेटेड 3 May 2025 at 10:00 IST
'एजाज खान ने प्लेटफॉर्म दिया...', House Arrest पर विवाद को लेकर कंटेस्टेंट बोलीं- सब तो हम कर रहे, आप बता दें कहां वल्गर है
'हाउस अरेस्ट' की कंटेस्टेंट गहना वशिष्ट ने शो पर लग रहे सभी आरोपों को डिबेट का मुद्दा करारते हुए कहा कि रियलिटी शो को रियलिटी शो की तरह लें।
House Arrest: रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' को लेकर 'बिग बॉस 7' के कंटेस्टेंट रह चुके एजाज खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। चौतरफा विरोध के बाद उल्लू ऐप ने 'हाउस अरेस्ट' के सभी एपिसोड अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं। वहीं दूसरी ओर एजाज खान को समन भी जारी हो चुका है। इस बीच, इसी शो की कंटेस्टेंट गहना वशिष्ट ने इन सभी आरोपों को डिबेट का मुद्दा करारते हुए कहा कि रियलिटी शो को रियलिटी शो की तरह लें।
गहना वशिष्ठ ने शो के एपिसोड को लेकर हो रहे विवाद अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक वीडियो में कहा, 'सारे कंटेस्टेंट कंफर्टेबल हैं। सभी 18+ हैं और सभी कंटेस्टेंट अपनी मर्जी से ये शो कर रहे हैं तो इसमें एजाज खान और उल्लू (एप) कहां से आ गया? उन्होंने तो एक प्लेटफॉर्म दिया है। वो एक शो के होस्ट हैं और उल्लू का प्लेटफॉर्म है। शो में सभी एक्टिविटीज तो हम कर रहे हैं। हमें को जबरन नहीं करवा रहा है।'
'योगा कि अतरंगी पोजीशन…'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर हम योगा की पोजीशन कर रहे हैं। कितनी सारी जगहों पर योगा कि अतरंगी पोजीशन हैं। खैर, हम अपनी बात करते हैं। क्या किसी ने योगा करते समय पेनिट्रेशन किया है? क्या किसी ने योगा करते समय कुछ ऐसा किया है जो इससे पहले टीवी में नहीं देखा? क्या किसी ने किसी के कपड़े फाड़ दिए हैं? ये सिर्फ एक शो है रियलिटी शो। रियलिटी शो को रियलिटी शो की तरह लें। आप उसे प्यारवर्धक चैनल की तरह क्यों समझने को कोशिश कर रहे हैं। हमारा शो किसी को ज्ञान या शिक्षा देना नहीं है। हमारा शो तो एंटरटेनमेंट के लिए है। इसे एंटरटेनमेंट की तरह लें। आप लोग ज्ञानभरे शो में एंटरटेनमेंट ढूंढते हैं और एंटरटेनमेंट में ज्ञान। आप लोग कितने ढोंगी हैं। शो को शो कि तरह देखा जाए। इस तरीके से चीजों को गुमराह न किया जाए।'
'मैं बहुत कंफर्टेबल, कहां वल्गर लग रहा ?'
गहना ने आगे कहा, ‘समय से ज्यादा कीमती कुछ नहीं है। अगर आप इस समय में एक एंटरटेनिंग शो को उठाकर अपने डिबेट का मुद्दा बना रहे हैं तो मैं कहूंगी कि ये बिल्कुल गलत है। इस समय को सही जगह उपयोग करें। संवेदनशील चीजों पर बात करें। हो सकता है कुछ अच्छा हो जाए। या मैं ये कहूं कि बड़े-बड़े मुद्दों को नजरअंदाज करने के लिए एक छोटे से मुद्दे को इतना बड़ा बनाया जा रहा है कि बड़े-बड़े मुद्दों को लोग भूल जाएं। ऐसा न करें। मैंने जो पहना है उसे लेकर मैं बहुत कंफर्टेबल हूं। बता दें कि कहां वल्गर लग रहा है। या कोई ऐसी एक भी एक्टिविटी बता दें जो आपने पहले नहीं देखी। या जिसे आपने आपत्तिजनक कहा हो। प्लीज चलिए बात करते हैं, लेकिन गुमराह मत करिए। बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण टॉपिक्स हैं।’
ऐप से हटाया गया शो 'हाउस अरेस्ट'
मामले के तूल पकड़ने के बाद उल्लू ऐप ने 'हाउस अरेस्ट' के सारे विवादित एपिसोड अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं। इस मामले में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र साइबर सेल के प्रमुख यशस्वी यादव ने बताया कि पत्रकारों और अन्य सूत्रों से हमें शो के बारे में जानकारी मिली। तो हमने मामले की जांच की और निर्देश दिया है कि शो को तुरंत बंद कर सारा डाटा सुरक्षित करके रखें। हमारे निर्देश पर ऐप ने शो को बंद कर दिया है। यदि हमें कोई शिकायत मिलती है तो हम एक्शन लेंगे।'
एजाज खान को समन भी जारी
वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी एजाज खान के साथ ही उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को भी समन भेजकर 9 मई को आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा है।
बताते चलें कि 'हाउस अरेस्ट' में अश्लील कंटेंट दिखाने के आरोप में लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रावाघ के अलावा राज्य की महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने भी शो पर बैन लगाने की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने इस शो को 'अश्लीलता का प्रतीक' बताया।
'हाउस अरेस्ट' को लेकर क्यों मचा है बवाल?
रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' 20 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफॉर्म 'उल्लू' पर स्ट्रीम हो रहा है। इस शो के कई क्लिप्स आग की तरह फैले जिनमें कंटेस्टेंट कैमरे के सामने सेक्स की पॉजिशन बताते दिखे। इसके अलावा एक और क्लिप में चैलेंज के नाम पर कंटेस्टेंट के बीच कपड़े उतारने का कंपटीशन चलता दिखाई दिया। सामने आए वीडियो में कंटेस्टेंट्स अपने-अपने अंडरगारमेंट्स उतारते दिखे। इसके बाद से शो पर अश्लीलता की हदें पार करने का आरोप लगा और सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 10:00 IST