अपडेटेड 22 April 2023 at 19:40 IST
हाउ इज द जोश? Adipurush मोशन पोस्टर देख फैंस हुए बेताब, बोले- ‘नहीं कर पा रहे इंतजार’
Prabhas और Kriti Sanon स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का मोशन पोस्टर धूम मचा रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Adipurush Motion Poster: पिछले काफी समय से फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर फैंस के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है। ओम राउत के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म 16 जून को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आ रही है, फैंस की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ रही है। इस फिल्म के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जानने के लिए भी फैंस उतावले हो रहे हैं।
शनिवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आदिपुरुष का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया। रिलीज के साथ ही पोस्टर सोशल मीडिया पर छा गया। फैंस बार-बार मोशन पोस्टर को देख रहे हैं। पोस्टर के बैकग्राउंड फिल्म का गाना ‘जय श्री राम’ सुनाई दे रहा है, जो दर्शकों की उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ा रहा है।
मोशन पोस्टर है दमदार
मोशन पोस्टर में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने हाथों में धनुष-बाण लिया हुआ है और वे किसी पहाड़ की चोट पर खड़े नजर आ रहे हैं। राम के रूप में प्रभास का लुक काफी दिलचस्प लग रहा है। पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा, “जब न जा पाओ सारे धाम, तो बस ले लो प्रभु का नाम। जय श्री राम।”
सोशल मीडिया पर आदिपुरुष की धूम
सोशल मीडिया पर पोस्टर को लेकर चर्चाएं हो रही है। ट्विटर पर भी आदिपुरुष ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अब 16 जून का इंतजार नहीं हो रहा है।” दूसरे यूजर ने तो पोस्टर को अपने मोबाइल का वॉलपेपर ही बना लिया है। एक यूजर ने कहा कि यह फिल्म दर्शकों को अध्यात्म की एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी। इसके अलावा भी यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर फिल्म के प्रति अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Adipurush Motion Poster: 'जय श्री राम...' जयकारे के साथ प्रभास की 'आदिपुरुष' का मोशन पोस्टर रिलीज, देखें VIDEO
500 करोड़ से अधिक है फिल्म का बजट
फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास भगवान राम के रूप में तो वहीं कृति सेनन माता सीता के रोल में नजर आने वालीं हैं। लक्ष्मण के किरदार में सनी सिंह, हनुमान जी के रोल में देवदत्त नागे और सैफ अली खान लंकापति रावण के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। फिल्म का बजट 500 करोड़ से अधिक का बताया जा रहा है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 22 April 2023 at 19:39 IST