अपडेटेड 27 June 2023 at 12:14 IST
Kusha Kapila: शादी के 6 साल बाद पति से अलग हुईं एक्ट्रेस, कहा- फैसला आसान नहीं था लेकिन…
Kusha Kapila Divorce: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला ने अपने पति जोरावर सिंह आहलूवालिया (Zorawar Singh Ahluwalia) से अलग होने की घोषणा की जिसके बाद फैंस निराश हो गए हैं।
Kusha Kapila Divorce: मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला (Kusha Kapila) अपने पति जोरावर सिंह आहलूवालिया (Zorawar Singh Ahluwalia) से अलग हो गई हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। कुशा कपिला को मसाबा मसाबा और सेल्फी जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है। हालांकि, इन दिनों वह अपने पति के साथ सेपरेशन (Kusha Kapila part ways with husband) को लेकर खबरों में छाई हुई हैं।
कुशा कपिला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा चौढ़ा पोस्ट लिख सेपरेशन की घोषणा की है। उन्होंने इस फैसले पर खुलकर बात की और साथ ही बताया कि वे और जोरावर उनके पेट माया की को-पैरेंटिंग करेंगे। कुशा और जोरावर (Kusha Kapila husband) ने 2017 में शादी की थी। फिर 2020 में दोनों ने दिल्ली में अपना नया आशियाना खरीदा।
एक्ट्रेस कुशा कपिला हुईं पति जोरावर से अलग
कुशा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट (Kusha Kapila instagram) में बताया कि इतने सालों की शादी के बाद अपने पति से अलग होना उनके लिए आसान फैसला नहीं था। उन्होंने अलग होने की वजह को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा लेकिन ये जरूर मेंशन किया कि अब उनके रास्ते हमेशा के लिए जुदा हो गए हैं।
साथ ही, वीडियो क्रिएटर ने ये भी कहा कि वे एक-दूसरे के चीयरलीडर्स और सपोर्ट सिस्टम बने रहेंगे। इसके अलावा, वे अपने पेट डॉग माया को भी साथ में पालना चाहते हैं।
कुशा कपिला कौन हैं?
कुशा कपिला अपने इंस्टाग्राम रील्स (Kusha Kapila viral video) को लेकर ज्यादा लोकप्रिय हैं। वे फैशन और लाइफस्टाइल कंटेंट के साथ साथ फनी वीडियो भी बनाती रहती हैं। उन्होंने ‘घोस्ट स्टोरीज’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था जिसके बाद वह तमन्ना भाटिया और रितेश देशमुख स्टारर ‘प्लान ए प्लान बी’ और ‘सेल्फी’ जैसी फिल्मों में दिखाई दीं। हाल ही में वह वेब सीरीज ‘माइनस वन: न्यू चैप्टर’ में आयशा अहमद और आयुष मेहरा (Kusha Kapila movies and web series) के साथ नजर आई थीं ।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 June 2023 at 12:04 IST