अपडेटेड 11 May 2024 at 21:51 IST
एक्टर आदर्श गौरव ने म्यूजिक को बताया अपना सुकून, बोले- बिजी शेड्यूल के बीच...
आदर्श गौरव को हाल ही में फिल्म 'वो भी दिन द' में देखा गया था। उन्होंने एक्टिंग और म्यूजिक में काफी प्रशंसा अर्जित की है।
Actor Adarsh Gourav: एक्टर आदर्श गौरव ने हाल ही में दो एल्बम 'खो गए' और 'इश्क नचावे' जारी किए। उन्होंने बताया कि म्यूजिक उन्हें सुकून देता है।
आदर्श गौरव को हाल ही में फिल्म 'वो भी दिन द' में देखा गया था। उन्होंने एक्टिंग और म्यूजिक में काफी प्रशंसा अर्जित की है।
आदर्श ने कहा, "'एलियन' की शूटिंग और अपने क्राफ्ट के उथल-पुथल के बीच, म्यूजिक मेरा निरंतर साथी रहा है। यह वह जगह है जहां मुझे बिजी शेड्यूल के बीच सुकून मिलता है। एक्टिंग और म्यूजिक दोनों के जरिए खुद को अभिव्यक्त करने की क्षमता वास्तव में एक आशीर्वाद है।''
वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर अपकमिंग साइंस फिक्शन हॉरर टीवी सीरीज 'एलियन' में दिखाई देंगे। नोहा हॉले द्वारा लिखित और निर्देशित, सीरीज 'एलियन' फ्रेंचाइजी पर आधारित है।
यह प्रीक्वल के रूप में काम करेगा और 1979 की फिल्म 'एलियन' की घटनाओं से तीन दशक पहले की कहानी होगी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 11 May 2024 at 21:51 IST