अपडेटेड 9 May 2023 at 07:25 IST

कॉन्सर्ट के दौरान फैन ने खींचा Arijit Singh का हाथ, सिंगर का रिएक्शन देख यूजर्स कर रहे तारीफ

Aurangabad में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान महिला फैन ने अरिजीत सिंह का हाथ खींच लिया। इसके बाद सिंगर फैन को समझाते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


Arijit Singh Concert | Image: self

Arijit Singh Concert: अरिजीत सिंह अपने गानों से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। उनके गाने सुनने के लिए फैंस एक्साइटेड रहते हैं। सिंगर के कॉन्सर्ट्स में भी भारी भीड़ उमड़ती है। इन दिनों अरिजीत देश के अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। रविवार रात उन्होंने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कॉन्सर्ट किया। लाइव शो के दौरान एक फैन ने अरिजीत सिंह का हाथ पकड़कर खींच लिया, जिससे सिंगर को थोड़ी चोट भी आई।

अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट की कई वीडियोज वायरल हो रही है। उन्होंने अपने बेस्ट सॉन्ग्स से दर्शकों का दिल जीत लिया। शो के बीच में सिंगर फैंस से बातचीत करने के लिए स्टेज पर काफी आगे आ गए। एक फैन ने उनसे हाथ मिलाना चाहा और अचानक उसने सिंगर का हाथ खींच लिया। फैन की इस हरकत से अरिजीत सिंह के हाथ में झनझनाहट होने लगी। 

अरिजीत ने जीता दिल

फैन की इस बदतमीजी के बाद भी अरिजीत सिंह ने अपना आपा नहीं खोया और प्यार से उसे समझाते हुए नजर आए। कुछ देर तक कॉन्सर्ट रुका रहा और सिंगर महिला फैन से बात करते रहे, जिसने उनका हाथ खींचा था। वायरल वीडियो में अरिजीत सिंह अपनी फैन को समझाते हुए नजर आ रहे हैं। वो कहते हैं, “आप मुझे खींच रही थी। मुझे दर्द हो रहा है। आप इस बात को मानिए कि आप मुझे अपनी ओर खींच रही थी। आप सभी यहां फन के लिए आए हैं, और यह अच्छी बात है। लेकिन अगर मैं परफॉर्म ही नहीं कर पाउंगा तो आप एन्जॉय कैसे करेंगे?”

अरिजीत आगे कहते हैं, “आप बड़ी और समझदार हैं, फिर आप मेरा हाथ क्यों खींच रही थीं? मेरे हाथ में अभी तक झनझनाहट हो रही है।” सिंगर ने पूछा कि क्या वह यहां से चले जाए, इस पर ऑडियंस जोरदार आवाज में ‘नहीं’ चिल्लाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चोट लगने के बाद भी अरिजीत सिंह ने गाना जारी रखा और जनता ने भी उनके गानों को पूरी तरह से एन्जॉय किया। अरिजीत सिंह का वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है।

यह भी पढ़ें- Exclusive: ‘The Kerala Story’ के विरोधियों को मेकर्स ने दिया संदेश, कहा- ‘फिल्म देखने के बाद मांगेंगे माफी’

वीडियो पर यूजर्स दे रहे प्रतिक्रियाएं

भले ही अरिजीत सिंह ने फैन को प्यार से समझाया हो, लेकिन उनकी वीडियो देख यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। कुछ यूजर्स सिंगर को बॉडीगार्ड्स रखने की सलाह दे रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत की सलाह दे रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में अरिजीत सिंह ने जिस तरह से रिएक्ट किया और फैन को समझाया, वह भी लोगों को पसंद आ रहा है। इसके अलावा यूजर्स का यह भी कहना है कि अगर आप कॉन्सर्ट देखने जा रहे हैं तो उसे एन्जॉय करना चाहिए, इस तरह की हरकत बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें- Anushka Sharma ने की हेलमेट पहनकर पानी पीने की कोशिश, नाकाम हुईं तो यूजर्स ने दी सलाह, Video

Published By : Mohit Jain

पब्लिश्ड 9 May 2023 at 07:25 IST