अपडेटेड 31 July 2024 at 22:44 IST

Munawar Faruqui: मुनव्वर फारुकी रखने जा रहे हैं एक्टिंग की दुनिया में कदम...

स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं। इस बार किसी रियलिटी शो के जरिए नहीं, बल्कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखकर।

Munawar Faruqui | Image: IANS

स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं। इस बार किसी रियलिटी शो के जरिए नहीं, बल्कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखकर। उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' की शूटिंग शुरू कर दी है। मुनव्वर ने अपनी एक्टिंग डेब्यू को रोमांचक चुनौती करार दिया। अपने करियर की शुरुआत पर, मुनव्वर ने कहा, "मैं 'फर्स्ट कॉपी' में एक्टर के रूप में इस नए सफर की शुरुआत करने के लिए रोमांचित हूं। यह एक दिलचस्प चुनौती है, और मैं इस पर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"

कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने आगे कहा…

उन्होंने कहा, "अब तक मुझे जो प्यार और सपोर्ट मिला है, वह बहुत अच्छा है। मुझे उम्मीद है कि इस वेब सीरीज के साथ मैं सभी को गौरवान्वित करूंगा।" शो और उनके किरदार के बारे में जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

इस साल ईद के मौके पर मुनव्वर ने 'फर्स्ट कॉपी' का टीजर जारी किया था। इसमें दर्शकों को 1999 के उस दौर में लेकर जाते हैं, जब डीवीडी का जमाना हुआ करता था टीजर की शुरुआत में मुनव्वर कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ करते हुए नजर आते हैं। इसके दौरान वॉइस ओवर सुनाई देता है- 'नींद का इंतजार वो करते हैं जो सपने देखना चाहते हैं, बेचैन होकर वो जागते हैं जो मंजिल देखना चाहते हैं।'

इसके बाद मुनव्वर की एंट्री होती है और वह कहते हैं, ''आओ फिर सन 1999 में... जहां बॉलीवुड बंदूकों से ज्यादा डीवीडी से डरता है। इस धंधे का सबसे बड़ा डॉन मैं था। ऑडियंस ज्यादा थी, थिएटर कम.... और पब्लिक ना, एक भी दिन वेट नहीं करती थी। इसलिए फ्राइडे की पिक्चर थर्सडे को लेकर आनी पड़ती थी। फर्स्ट कॉपी रेडी है।'' टीजर को देखने के बाद साफ है कि 'फर्स्ट कॉपी' में मुनव्वर पाइरेसी की दुनिया के बादशाह के रोल में नजर आएंगे।

इस सीरीज को फरहान पी. जम्मा ने लिखा और डायरेक्ट किया है। वहीं यह वेब सीरीज कुर्जी प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और साल्ट मीडिया द्वारा सह-निर्मित है। मुनव्वर फारूकी के बारे में बात करें तो उन्होंने कंगना रनौत द्वारा होस्ट किया गया शो 'लॉक अप 1' जीता और सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी अपने नाम की। उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो किए और अब एक्टिंग करते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें - Bigg Boss OTT 3: तुषार कपूर को दिया रणवीर शौरी ने शो का रिकैप, अंदाज...

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 31 July 2024 at 22:44 IST