अपडेटेड 15 November 2024 at 16:39 IST

The Sabarmati Report Review: विक्रांत की फिल्म ने उड़ाए लोगों के होश, बोले- गोधरा कांड का ऐसा सच...

The Sabarmati Report Review: विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लोगों ने must watch मूवी बताया है। यहां पढ़िए दर्शकों के रिएक्शन-

विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' | Image: Koimoi

The Sabarmati Report Review: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ आखिरकार आज यानि 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में उनके साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने भी अहम किरदार निभाया है। फिल्म में 27 फरवरी 2002 का गोधरा कांड दिखाया गया है जिसमें विक्रांत ने एक पत्रकार का किरदार निभाया है। अब फिल्म देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं।

'द साबरमती रिपोर्ट' का निर्देशन धीरज सरना ने किया है जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी एकता कपूर ने निभाई थी। फिल्म में गोधरा कांड और उसके बाद भड़के दंगों के बारे में दिखाया गया है जिसमें गुजरात के ज्यादातर हिस्से जल गए थे। दर्शकों ने फिल्म को ‘आई ओपनर’ यानि आंखें खोल देने वाला बताया है।

‘द साबरमती रिपोर्ट’ को देख क्या बोले दर्शक?

मेकर्स ने रिलीज से पहले ही दावा किया था कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में गुजरात के गोधरा कांड को एक अलग ही नजर से दिखाया जाएगा। कुछ ऐसा ही महसूस फिल्म देखने वाले दर्शक भी कर रहे हैं। एक ने सोशल मीडिया के जरिए लिखा- ‘अच्छा एक्सपीरियंस था। हर सीन देखने के लिए बेताब हो रही थी’। वहीं दूसरा लिखता है- ‘फिल्म काफी इमोशनल है। ये इतिहास देखने के आपके नजरिए को पूरी तरह बदल देगा’।

एक यूजर ने लिखा- ‘अगर आपको गोधरा कांड को अच्छे से समझना है तो आपको द साबरमती रिपोर्ट जरूर देखनी चाहिए’। एक ने लिखा- ‘फिल्म देखकर मैं स्पीचलेस हो गया हूं’। लोगों ने विक्रांत मैसी के अभिनय की भी जमकर तारीफें की हैं। एक ने ये भी लिखा- ‘ये फिल्म आपको सोचने पर मजबूर कर देगी’। 

कुल मिलाके, ज्यादातर लोगों ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर पॉजिटिव रिव्यू ही दिए हैं। बहुत से लोगों ने इसे must watch मूवी करार दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या 12वीं फेल की तरह ‘द साबरमती रिपोर्ट’ भी विक्रांत मैसी के करियर में एक और हिट लेकर आएगी।

ये भी पढ़ेंः जब जन्म लेते ही मर गया बेटा, मशहूर सिंगर ने शव के साथ किया कुछ ऐसा...., बोले- आज भी पत्नी नाराज है

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 November 2024 at 16:39 IST