अपडेटेड 9 January 2026 at 16:53 IST
The Raja Saab Review: किसी ने बताया ‘टॉर्चर’ तो किसी के दिमाग से नहीं निकल रहे आखिरी 40 मिनट… प्रभास की फिल्म देख क्या बोले लोग?
The Raja Saab X Review: प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जान लेते हैं कि नेटिजंस फिल्म देखने के बाद क्या बोल रहे हैं।
The Raja Saab X Review: प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ आज यानि 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर हाइप तो तगड़ा था, आखिरकार फैंस के ‘डार्लिंग’ स्टार प्रभास की फिल्म जो है। ऐसे में लोगों ने एडवांस में ही टिकट बुक कर लिए थे और अब फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपने रिएक्शन साझा कर रहे हैं।
प्रभास की ‘द राजा साब’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ये साल की मोस्ट अवेटिड फिल्म थी। हालांकि, जब ये आखिरकार रिलीज हुई तो ये शायद दर्शकों को वैसा मजा नहीं दे पाई जैसा कि मेकर्स ने वादा किया था। यही कारण है कि फिल्म को दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं।
प्रभास की ‘द राजा साब’ जीत पाई दिल?
मारुति द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द राजा साब’ के सोशल मीडिया रिव्यू काफी मिक्स्ड हैं। प्रभास के फैंस को तो फिल्म काफी पसंद आ रही है और इसे ‘माइंड ब्लोइंग’ बता रहे हैं। लोगों को खासतौर पर इसका पहला हाफ पसंद आ रहा है जहां कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ती है। संजय दत्त के किरदार की बैक स्टोरी ने भी लोगों का ध्यान खींचे रखा। कुछ कॉमेडी सीन्स भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे।
बहुत से नेटिजंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘द राजा साब’ के क्लाइमैक्स को भी सराहा है। एक दर्शक ने लिखा कि ‘कैसे फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपके होश उड़ा देगा। ऐसा ग्रैंड लेवल का सीन पहले किसी इंडियन फिल्म में नहीं देखा गया’। हालांकि, दूसरी तरफ कुछ लोगों ने ‘द राजा साब’ को ‘निराशाजनक’ बताते हुए मेकर्स को जमकर लताड़ा है।
‘द राजा साब’ को लोगों ने बताया ‘बोरिंग’
एक ने लिखा कि “द राजा साब’ में ना तो हॉरर अच्छा था और ना ही कॉमेडी”। किसी ने इसके VFX को ‘बकवास’ बता दिया तो कोई कहानी को ‘कमजोर’ बता रहा है। एक फैन तो काफी निराश हो गया और लिखा कि ‘प्रभास इतनी बेकार स्क्रिप्ट चुन कैसे सकते हैं’। कुछ लोगों का मानना है कि ‘ऐसी फिल्म बनाने के लिए मेकर्स को प्रभास के फैंस से माफी मांगनी चाहिए’।
इस फिल्म में संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की पिछली फिल्मों की तरह रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग कर पाएगी या नहीं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 January 2026 at 16:53 IST