अपडेटेड 25 December 2025 at 12:39 IST

Movie Review: क्रिसमस पर रिलीज हुई कार्तिक-अनन्या की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी', मिल रहे ऐसे रिव्यूज...

Kartik Aaryan- Ananya Panday Movie Review: 'धुरंधर' की सुनामी के बीच अब सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' रिलीज हो गई है। ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। दर्शक फिल्म को देखने थिएटर पहुंच रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू देते नजर आ रहे हैं...

Follow :  
×

Share


Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri movie Review | Image: Instagram

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri movie review: बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' के आए तूफान के बीच अब एक नई फिल्म ने क्रिसमस के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' आज, 25 दिसंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होते ही इसके रिव्यू भी आने शुरू हो गए। लोग पहले दिन थिएटर में फिल्म देख फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर करते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कार्तिक-अनन्या की फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्म मिल रहा है?

कैसी है फिल्म की कहानी? 

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को लेकर काफी समय से बज बना हुआ था। इसमें कार्तिक आर्यन रेहान (रे) मेहरा के रोल में दिख रहे हैं, तो वहीं अनन्या पांडे ने रूमी का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि रेहान और रूमी की मुलाकात एक ट्रिप के दौरान होती है। फिर उनकी सफर की मस्ती, नोकझोंक और साथ बिताए खास पलों एक-दूसरे के करीब ले जाते हैं। देखते ही देखते दोनों प्यार में पड़ जाते हैं। आगे फिल्म में आता है इमोशनल ड्रामा। क्या फिल्म के एंड में रे और रूमी एक हो पाते हैं, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

फिल्म देख क्या बोले दर्शक?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स फिल्म देखने के बाद अपने-अपने रिव्यू भी शेयर करते नजर आ रहे हैं। फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। कोई इसे एंटरटेनिंग बता रहा है, तो कई यूजर्स को ये बोरिंग भी लग रही है।

एक्स पर एक यूजर ने फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, “बस एक मुस्कान और भरे दिल के साथ बाहर निकली... दमदार परफॉर्मेंस, दिलचस्प पल, और ऐसी भावनाएं जो आपके साथ रह जाती हैं। इसे जरूर देखना चाहिए।”

दूसरे यूजर ने कहा, "अभी-अभी #TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri देखी... एक शब्द समीक्षा, वाहियात। सस्ती DDLJ। कार्तिक अनन्या ओवर एक्टिंग फुल ऑन।"

‘’

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' फिल्म समीर विद्वंस के डायरेक्शन में बनी है। इसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के अलावा नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और और टीकू तलसानिया जैसे सितारे भी अहम रोल में है। फिल्म ऐसे समय में रिलीज हुई जब 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर पिछले 20 दिनों से दबदबा बनाए हुए है। फिल्म ने 20 दिनों के अंदर भारत में 600 करोड़, तो वर्ल्डवाइड 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब देखना होगा कि कार्तिक और अनन्या की ये फिल्म 'धुरंधर' की आंधी को रोक पाती है या फिर बाकी फिल्मों की तरह उसके सामने पस्त हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar: 900 करोड़ी 'धुरंधर' के एक डायलॉग पर मचा बवाल, हाई कोर्ट तक पहुंच गई बात, जानिए पूरा मामला…

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 25 December 2025 at 12:39 IST