अपडेटेड 7 February 2025 at 11:36 IST
Badass Ravi Kumar Review: टेंशन घर छोड़कर आइए! हिमेश रेशमिया की फिल्म देख लोगों ने बजाई सीटियां, बोले- बस एक कमी है...
Badass Ravi Kumar Review: मशहूर सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ लेकर आ गए हैं जिसे लोगों ने मसाला एंटरटेनर बता दिया है।
Badass Ravi Kumar Review: मशहूर सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ लेकर आ गए हैं जो ट्रेलर लॉन्च के समय से ही सोशल मीडिया पर छा रही है। ये फिल्म आपको 80 के दशक में वापस ले जाएगी जिसमें हिमेश ने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया है।
कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ में हिमेश रेशमिया के साथ साथ सनी लियोनी और कीर्ति कुल्हारी भी अहम रोल निभा रही हैं। फिल्म पुलिस अफसर रवि कुमार की कहानी है जो अंडरकवर मिशन पर जाता है। जिस तरह वो अपने दुश्मनों का खात्मा करता है, उसका वही अंदाज फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है।
हिमेश रेशमिया का ‘बैडएस रवि कुमार’ से धमाकेदार कमबैक
जिन-जिन लोगों ने अभी तक फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ देखी है, उन सबका यही कहना है कि इसमें लॉजिक मत ढूंढना। फिल्म के गाने और एक्शन सीन्स काफी एंटरटेनिंग हैं। ये हिमेश की 2014 की फिल्म ‘द एक्सपोज’ का स्पिन-ऑफ है। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ‘बैडएस रवि कुमार’ को ‘मसालेदार’ बताते हुए इसे 5 में से 3.5 स्टार्स दिए हैं।
किसी ने फिल्म के ‘सीटीमार डायलॉग्स’ की तारीफ की है तो किसी ने लिखा कि इसके गाने काफी धमाकेदार थे। अन्य लिखता है कि फिल्म में 80 के जमाने का एक्शन दिखाया गया है। रवि कुमार का स्वैग देखने लायक था। हालांकि, कुछ लोगों ने ये भी लिखा कि कैसे कुछ सीन्स और बेहतर तरीके से लिखे जा सकते थे। कुल मिलाके, सोशल मीडिया पर हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ की ही चर्चा है। एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि ‘क्रिंज होते-होते ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाएगी’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 February 2025 at 11:36 IST