अपडेटेड 11 July 2025 at 16:45 IST

Aankhon Ki Gustaakhiyan Review: डेब्यू फिल्म में चला शनाया कपूर का जादू या हुईं 'गुस्ताखियां'? जानिए विक्रांत मैसी की मूवी देख क्या बोल रहे लोग

Aankhon Ki Gustaakhiyan Review: शनाया कपूर-विक्रांत मैसी की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के सोशल मीडिया रिएक्शन सामने आने लगे हैं जो काफी मिले-जुले हैं। इस फिल्म से शनाया ने डेब्यू किया है।

Aankhon Ki Gustaakhiyan Review | Image: X

Aankhon Ki Gustaakhiyan Review: कपूर खानदान की लाडली शनाया कपूर की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने आज यानि 11 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है। फिल्म में उन्होंने टैलेंटिड एक्टर विक्रांत मैसी संग रोमांस किया है। अब दर्शकों को कितनी पसंद आ रही फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’, चलिए जान लेते हैं।

संतोष सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को रस्किन बॉन्ड की क्लासिक शॉर्ट स्टोरी "द आइज हैव इट" पर बेस्ड बताया जा रहा है। इसमें शनाया ने सबा नाम की एक थिएटर आर्टिस्ट का रोल निभाया है जिसे जहान नाम के एक अंधे संगीतकार से प्यार हो जाता है। जहान के किरदार में विक्रांत हैं।

दर्शकों को कैसी लगी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’?

सोशल मीडिया पर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ देखने वाले लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे हैं जो काफी मिले-जुले हैं। एक ने इसे ‘आंखों के लिए सजा करार’ दिया और लिखा- ‘कहानी तो दिलचस्प है लेकिन इसे बनाया बहुत ही बेकार तरीके से गया है। स्क्रीनप्ले फीका है। लॉजिक तो कुछ है ही नहीं, गाने भी जादू दिखाने में नाकामयाब रहे। फिल्म में केवल विक्रांत ही देखने लायक हैं’।

वहीं, एक यूजर लिखता है कि इस फिल्म ने उसे ‘निराश’ कर दिया। ये काफी ‘डल’ है और पहली ही फिल्म में शनाया अपने किरदार में नहीं उतर पाई। विक्रांत ने अच्छा काम किया लेकिन हल्की स्क्रिप्ट के चलते दमदार नहीं लगे। अन्य यूजर ने इसे ‘जबरदस्ती खींची गई लव स्टोरी’ करार दिया।

शनाया कपूर का डेब्यू कैसा रहा?

हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें लगता है कि फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को एक मौका जरूर दिया जाना चाहिए। एक यूजर पोस्ट करता है- ‘पहले हाफ में कुछ प्यारे सीन्स थे जिन्हें देख आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी’। दूसरा यूजर लिखता है- ‘फिल्म की शुरुआत तो दमदार होती है लेकिन आगे जाकर ये थकाऊ हो जाती है। विक्रांत कमाल के लग रहे हैं और शनाया भी ठीक हैं’।

बात करें शनाया कपूर के डेब्यू परफॉर्मेंस की तो कुछ लोगों ने इसे ‘उम्मीद से बेहतर’ बताया है। एक ने लिखा- ‘पहली फिल्म के हिसाब से शनाया ने अच्छे एक्सप्रेशन दिए हैं’ तो दूसरा यूजर कमेंट करता है कि ‘इसी तरह की मेहनत और लगन के साथ शनाया आने वाले समय में स्टार बन सकती हैं’।

ये भी पढ़ेंः Dhadak 2 Trailer: 'प्यार करती हो तो दूर रहो...'; जब दो दुनिया के लोगों को आपस में हुआ इश्क, बड़ी दर्दभरी है सिद्धांत-तृप्ति की नई फिल्म

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 July 2025 at 16:45 IST