अपडेटेड 12 January 2024 at 09:51 IST

Merry Christmas BO Day 1: रिलीज के पहले दिन इतना कमा सकती है 'मेरी क्रिसमस', ये हैं अनुमानित आंकड़े

Merry Christmas BO Collection Day 1: फिल्म 'मेरी क्रिसमस' सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस इतने करोड़ का कारोबार कर सकती है।

Follow :  
×

Share


Katrina Kaif, Vijay Sethupathi, Merry Christmas | Image: Instagram

Merry Christmas Box Office Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और साउथ एक्टर विजय सेतुपति की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मेरी क्रिसमस' शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में कैटरीना और विजय सेतुपति पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। ऐसे में लोगों ने इस फिल्म से कई उम्मीदें लगाई हुई हैं।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • रिलीज हुई  ‘मेरी क्रिसमस’
  • अनुमानित आंकडे आए सामने
  • ओपनिंग डे पर कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

वहीं, हर किसी की नजर 'मेरी क्रिसमस' के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर है। इस फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के अनुमानित आंकड़े सामने आ चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत काफी धीमी होगी।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'मेरी क्रिसमस' के अर्ली ट्रेंड की बात करें तो फिल्म अपने ओपनिंग डे पर महज 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। हालंकि हो सकता है कि कमाई का ये आंकड़ा बढ़ भी जाए। क्योंकि सैकनिल्क की ये रिपोर्ट शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक है।

इसके अलावा श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की एडवांस बुकिंग 10 जनवरी से शुरू हो गई थी। एडवांस बुकिंग में फिल्म को ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

बहरहाल, फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को शुक्रवार को देशभर में करीब 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। ये फिल्म 2 घंटे और 24 मिनट की, जिसे यू/ए सर्टिफिकेट मिला है। वहीं, बात करें फिल्म की कास्ट की तो इस फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अलावा संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद समेत कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें : Salaar BO Day 21: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी 'सालार' की रफ्तार, 21वें दिन हुई अब तक की सबसे कम कमाई

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 12 January 2024 at 09:42 IST