अपडेटेड 28 April 2023 at 22:27 IST
IPL Betting in Goa :आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 14 लोग गिरफ्तार
Cricket Match Betting : गोवा पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया और खेले जा रहे क्रिकेट मैचों पर कथित रूप से सट्टेबाजी में 14 लोगों को गिरफ्तार किया।
Cricket Match Sattebazi News : गोवा पुलिस ने शुक्रवार को आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया और खेले जा रहे क्रिकेट मैचों पर कथित रूप से सट्टेबाजी में 14 लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) निधिन वालसन ने बताया कि छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले आरोपी कथित तौर पर पणजी के बाहरी इलाके पोरवोरिम शहर के एक विला से रैकेट चला रहे थे।
यह भी पढ़ें : Sooraj Pancholi के बरी होने पर Jiah की मां गुस्से में, बेटी को इंसाफ दिलाने जाएंगी HC, कहा- जारी रहेगी लड़ाई
उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 38,000 रुपये नकद, 47 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, तीन एलईडी टीवी सहित 25 लाख रुपये से अधिक के अन्य गैजेट बरामद किए हैं।
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 28 April 2023 at 22:26 IST