अपडेटेड 27 April 2023 at 20:33 IST

Digital Classes in Delhi : 2000 से ज्यादाडिजिटल कक्षाएं विकसित करेगी दिल्ली सरकार

Delhi Govt Develop Digital Class : दिल्ली सरकार 65 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से 2,000 से ज्यादा डिजिटल कक्षाओं का विकास करेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

Digital Classes in Delhi (PC : Twitter/delhischool) | Image: self

Digital Classrooms in Delhi : दिल्ली सरकार 65 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 2,000 से अधिक डिजिटल कक्षाओं का विकास करेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए कक्षाओं में वाई-फाई राउटर, 75 इंच या उससे बड़े इंटरैक्टिव डिस्प्ले पैनल और पर्सनल कंप्यूटर होंगे। शिक्षा निदेशालय (डीओई) के तहत स्कूलों की मौजूदा कक्षाओं में यह काम किया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने एक निविदा जारी की है। निविदा में भाग लेने वालों की बोली 17 मई को खोली जाएगी। डिजिटल कक्षाओं के विकास का यह काम 65.43 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक, शुरुआत में स्मार्ट कक्षाएं छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए होंगी और बाद में यह सुविधा अन्य कक्षाओं के लिए भी उपलब्ध की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Operation Kaveri: सूडान से लौटे भारतीयों ने सुनाई आपबीती, कहा- ऐसा लगा जैसे हम अर्थी पर थे

आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के पांच साल के पाठ्यक्रम के अनुसार, पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के लिए पूर्ण रूप से पूरी तरह ‘एचडी एनिमेटेड डिजिटल सामग्री’ के साथ इंटरैक्टिव डिस्प्ले स्थापित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Karnataka Election: बेलगावी की 18 सीटों पर कांग्रेस-भाजपा में कड़ा मुकाबला, MIS बिगाड़ सकती है खेल

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 27 April 2023 at 20:32 IST