अपडेटेड 5 September 2021 at 14:19 IST
दिल्ली: तीन लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लूटी दुकान, घटना का चौंकाने वाला वीडियो आया सामने
दिल्ली के खेड़ा खुर्द इलाके से तीन हथियारबंद लोगों द्वारा एक हार्डवेयर की दुकान में घुसकर लूटपाट करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
दिल्ली के खेड़ा खुर्द इलाके से तीन हथियारबंद लोगों द्वारा एक हार्डवेयर की दुकान में घुसकर लूटपाट करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना का शॉकिंग वीडियो वायरल हो गया है जिसमें तीनों बदमाश हेलमेट और मास्क पहने अपना मुंह छिपाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इन अज्ञात अपराधियों ने बंदूक की नोक पर दुकान में लूटपाट की है।
दिल्ली में बंदूक की नोक पर हार्डवेयर की दुकान में लूट
शनिवार को तीन अज्ञात लोग हार्डवेयर की दुकान में घुसे और दुकानदार को बंदूक की नोक पर ले गए। साथ ही, बदमाशों ने खरीददारी कर रहे लोगों पर भी तमंचा तानकर उन्हें दुकान से बाहर कर दिया। इसके बाद, हथियारबंद लोगों ने दुकानदार को कैश की दराज खोलने के लिए मजबूर किया। फिर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी और नकदी लूट कर फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और CCTV फुटेज को सबूत के तौर पर ले लिया। फुटेज में हथियारबंद लोगों के चेहरे तो सामने नहीं आए हैं, लेकिन उन्हें वीडियो में एक-दूसरे से बात करते हुए देखा जा सकता है। उंगलियों के निशान छोड़ने से बचने के लिए शातिर लुटेरों को दराज खोलते समय टिशू पेपर का इस्तेमाल करते हुए भी देखा गया है।
घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि लूट के दौरान आरोपियों ने गोली भी चलाई थी। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा- “CCTV फुटेज में दिख रहे तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। हम हिस्ट्रीशीटरों की भी तलाश कर रहे हैं। आरोपी ने गोली भी चलाई थी।” दिल्ली पुलिस के डीसीपी आउटर नॉर्थ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। अधिकारी ने कहा, "कानून के कड़े प्रावधानों के तहत FIR दर्ज की गई है। बाहरी उत्तर जिले की कई पुलिस टीमें (तीन) अपराधियों को पकड़ने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।"
IGI एयरपोर्ट पुलिस ने किया फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़
दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पुलिस ने शनिवार को एक नकली वीजा रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया था जो विदेश यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों को ठगता था। अभियान के शुरू होने के बाद, कई FIR दर्ज की गई हैं और अब तक 99 एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है। IGI एयरपोर्ट पुलिस ने एक नए मामले के संबंध में, तीन आरोपी महबूब खान, महेश कुमार और सैफ बारी को ई-वीजा प्रदान करने के बहाने निर्दोष लोगों को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने ग्राहकों को फर्जी ई-वीजा भेज रहे थे। गिरफ्तारी के बाद, DGP पोरवाल ने कहा कि अर्मेनिया में आव्रजन अधिकारियों की एक निर्वासन शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। फर्जी वीजा जारी करने वालों का पर्दाफाश करने के लिए दर्ज किए गए मामले में सभी चार आरोपी यात्रियों को भी फर्जी वीजा यूज करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 September 2021 at 14:14 IST