अपडेटेड 17 April 2023 at 14:24 IST
Atiq Ahmed का हत्यारा Lovelesh Tiwari जा चुका है जेल, लड़की से छेड़छाड़ पर हुई थी सजा
Shooter Lovelesh Tiwari Crime History : शूटर लवलेश तिवारी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा ये हुआ है कि लड़की को छेड़ने की वजह से जेल की हवा खा चुका है।
Shooter Lovelesh Tiwari : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया डॉन Atiq Ahmed और उसके भाई Ashraf को गोलियों से छलनी कर देने वाले शूटर लवलेश तिवारी की क्राइम हिस्ट्री खुल गई है। शूटर लवलेश तिवारी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा ये हुआ है कि लड़की को छेड़ने की वजह से जेल की हवा खा चुका है। बताया जा रहा है कि लवलेश तिवारी को मामले में दो साल जेल की सजा हुई थी।
आरोपी लवलेश तिवारी मूल रूप से बांदा जिले के जसपुरा इलाके का रहना वाला है। फिलहाल उसका परिवार बांदा के क्योटारा में एक किराये के मकान में रहता है। बताया जाता है कि लवलेश तिवारी ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। वह पढ़ाई में औसत दर्जे के छात्र रहा है। 12वीं के बाद उसने आगे अपनी पढ़ाई को जारी नहीं रखा। लवलेश तिवारी के 4 भाई बताए जा रहे हैं।
लवलेश तिवारी की 'क्राइम हिस्ट्री'?
बताया जाता है कि अतीक की हत्या से पहले भी लवलेश तिवारी का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। कई छोटे-मोटे अपराधों में उसका नाम आ चुका है। 4 साल पहले लवलेश को एक लड़की से छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में उसे डेढ़ साल की सजा हुई थी। ढाई साल पहले वो जेल से रिहा हुआ। आरोपी के पिता यज्ञ तिवारी की मानें तो लवलेश तिवारी नशे का आदी है। वो आखिरी बार 7-8 दिन पहले अपने घर गया था।
यह भी पढ़ें: Atiq-Ashraf Hatyakand में चौंकाने वाला खुलासा, ZIGANA मेड पिस्टल से हमलावरों ने किया था अटैक
लवलेश के परिवार का आया बयान
फिलहाल लवलेश तिवारी को प्रयागराज में हुए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के आरोप में पकड़ा जा चुका है। लवलेश के परिवार का कहना है कि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है। पिता ने कहा कि हमें कोई जानकारी नहीं की वह वहां कैसे पहुंच गया और हमें इससे कोई मतलब नहीं है। यह प्रयागराज में कब से है हमें नहीं पता। यह आखिरी बार 7-8 दिन पहले आया था।
तीन हमलावरों ने अतीक की हत्या की
अतीक 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या और इस साल फरवरी में बसपा नेता की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में भी आरोपी था। शनिवार की रात को लवलेश और उसके दो साथियों ने अतीक और अशरफ को गोलियों से भून दिया। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने पहले कहा, 'तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एक पत्रकार भी गिरकर घायल हो गया और एक कांस्टेबल को गोली लगी।'
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 17 April 2023 at 14:24 IST