अपडेटेड 2 August 2024 at 23:19 IST
ईशान खट्टर ने शेयर किया सफलता का मंत्र, सोशल मीडिया पर फैंस हुए खुश
मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता ईशान खट्टर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ सफलता का एक मंत्र शेयर किया है। उन्होंने एक दीवार की तस्वीर साझा की है जिस पर एक प्रेरणादायक वाक्य लिखा है और इसे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का कोट बताया गया है।
भिनेता ईशान खट्टर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ सफलता का एक मंत्र शेयर किया है। उन्होंने एक दीवार की तस्वीर साझा की है जिस पर एक प्रेरणादायक वाक्य लिखा है और इसे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का कोट बताया गया है इंस्टाग्राम पर ईशान के 18 लाख फॉलोअर्स हैं। इस पोस्ट में एक दीवार की तस्वीर देखी जा सकता है, जिसमें लिखा है, "आगे बढ़ना है तो बहरे बन जाओ, कुछ लोगों को छोड़कर बाकी सब मनोबल गिराने वाले ही होते हैं -- डॉ. अब्दुल कलाम।''
ईशान ने लीड एक्टर डेब्यू किया…
अभिनेता राजेश खट्टर और नीलिमा अजीम के बेटे 28 वर्षीय ईशान ने 2005 की फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी!' में एक बाल कलाकार के रूप में अपनी शुरुआत की थी। इसमें वह अपने सौतेले भाई शाहिद कपूर के साथ दिखाई दिए। ईशान ने 2017 में माजिद मजीदी की ड्रामा 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था।
इसके बाद अभिनेता ने 2018 में शशांक खेतान द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक ड्रामा 'धड़क' में अभिनय किया। मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक इस फिल्म से अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने डेब्यू किया था। इसमें आशुतोष राणा, अंकित बिष्ट, श्रीधर वत्सर, क्षितिज कुमार और ऐश्वर्या नारकर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में थे।
ईशान इसके बाद 'खाली पीली', 'फोन भूत' और हाल ही में भारत की 45वीं कैवेलरी रेजिमेंट के कैप्टन बलराम सिंह मेहता की बायोग्राफी फिल्म 'पिप्पा' में नजर आए हैं। उन्होंने 'ए सूटेबल बॉय' सीरीज में भी अभिनय किया है और उनकी आने वाली मिस्ट्री ड्रामा सीरीज 'द परफेक्ट कपल' पाइपलाइन में है। सीरीज में निकोल किडमैन, लिव श्रेइबर, डकोटा फैनिंग और ईव हेवसन भी हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 2 August 2024 at 23:19 IST