अपडेटेड 25 June 2023 at 18:21 IST

VIDEO:'मिशन इम्पॉसिबल' में ऐसे फिल्माया गया मौत को मात देने वाला सीन, टॉम क्रूज ने किया खुलासा

60 वर्षीय अभिनेता ने इस फिल्म के लिए मौत को मात देने वाले खतरनाक सीन के बारे में बताया है।

Tom Cruise (Photo- Video grab @@TomCruise) | Image: self

Hollywood News: हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज़ ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन' में फिल्माए गए खतरनाक स्टंट के बारे में बताते हुए इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 60 वर्षीय अभिनेता ने इस फिल्म के लिए मौत को मात देने वाले खतरनाक सीन के बारे में बताया है। इस सीन में वो एक चट्टान से अपनी मोटर साइकिल पर बैठकर लगभग 2 हजार फीट गहरी खाई में छलांग लगा देते हैं। 

इस सीन को किस तरह से शूट किया गया है इस वीडियो में पूरी जानकारी दी गई है। इस वीडियो में वो एक 2 हजार फीट ऊंची चट्टान से अपनी बाइक से छलांग लगा देते हैं और घाटी में गिरने से पहले उनका पैराशूट खुलता है जिससे वो आसानी नीचे उड़ते हुए पहुंचते हैं। टॉम क्रूज के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। 

 

बॉलीवुड एक्टर ने खुद को किया साबित

टॉम क्रूज इस फिल्म में जिस बात के लिए जाने जाते हैं उसे उन्होंने साबित करके दिखाया है। टॉम क्रूज ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस सीन की तैयारी में कई साल लग गए थे। उन्होंने कहा कि जब आप ऐसा कुछ अलग करने जाते हैं तो इसके लिए आपको काफी तेजी से काम करना होता है। 

1996 में आई थी पहली मिशन: इम्पॉसिबल

आने वाली फिल्म में कई अन्य खतरनाक स्टंट हैं जो क्रूज़ ने खुद किए हैं। उन्होंने रोम की सड़कों पर तेजी से पीछा करने वाले दृश्य के लिए ड्राइविंग करते हुए स्टंट किए, जबकि उनके किरदार को हेले एटवेल को हथकड़ी पहनाई गई थी, जो फिल्म में ग्रेस की भूमिका निभाएंगी। साल 1996 में आई फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल उनकी निर्मित पहली फिल्म थी।

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि मिशन: इम्पॉसिबल पहली फिल्म है जिसे मैंने बनाया है। मुझे लगाता है कि कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें हम मोशन, एक्शन और कहानियों के साथ बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि मैं ऐसा कर सकता हूं और मैंने इस मिशन को कर दिखाया।  

यह भी पढ़ेंः  'The Kerala Story' ने पूरे किए 50 दिन, एक्‍ट्रेस अदा शर्मा ने फैन्स से पूछा फिल्‍म से जुड़ा आसान सवाल

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 25 June 2023 at 18:15 IST