अपडेटेड 3 December 2021 at 17:50 IST
The omicron variant movie: कोरोना के इस वेरिएंट पर बन चुकी है 1963 में फिल्म, ओमिक्रॉन का पोस्टर वायरल
COVID के नए संस्करण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों ने पाया कि 1963 में 'Omicron' नाम की एक इटालियन फिल्म रिलीज हुई थी। इसका पोस्टर वायरल हो रहा है।
कोविड महामारी के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा COVID के Omicron वेरिएंट को लेकर चिंता जताई जा रही है। ग्रीक अल्फाबेट लेटर के नाम पर रखा गया यह वेरिएंट पहली बार दक्षिण अफ्रीका में शोधकर्ताओं द्वारा खोजा गया था। इस बारे में बताया गया कि वेरिएंट एक साइंस फिक्शन फिल्म में दिखाए गए वायरस की तरह है। वास्तव में ओमिक्रॉन (omicron) नाम की एक इटालियन फिल्म है, जिसे 1963 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देख कई तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर एक फिल्म का पोस्ट शेयर किया जा रहा है। इस पोस्टर में लिखा है- 'द ओमिक्रॉन वैरिएंट', जिस दिन धरती को एक कब्रिस्तान में बदल दिया गया था।
ओमिक्रॉन फिल्म कहां देखें?
ओमिक्रॉन नाम की एक इतालवी फिल्म 1963 में रिलीज हुई थी और इसे यूफो ग्रेगोरेटी द्वारा लिखा और निर्मित किया गया था। फिल्म के कथानक में हालांकि COVID संस्करण के बारे में कुछ भी नहीं दिखाया गया है, यह वास्तव में एक एलियन के बारे में है, जो किसी के शरीर को अपने कब्जे में ले लेता है, ताकि वह पृथ्वी के बारे में जान सके। फिल्म को Youtube पर स्ट्रीम किया जा सकता है।
बता दें ए विजिटर फ्रॉम प्लैनेट ओमिक्रॉन नामक एक और फिल्म भी है, जो 2013 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक एलियन की कहानी का अनुसरण करती है। कोई भी व्यक्ति Amazon Prime Video पर फिल्म देख सकता है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट वायरस
शुक्रवार, 26 नवंबर को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा COVID के ओमिक्रॉन संस्करण को 'चिंता के प्रकार' के रूप में नामित किया गया था। तब से, दुनिया भर के देशों ने कोरोनावायरस के नए तनाव के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंधों को बहाल करना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री भारत द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, यह घोषणा की गई कि कर्नाटक में ओमिक्रॉन वैरिएंट वायरस के दो मामलों का पता चला है।
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 3 December 2021 at 17:41 IST