अपडेटेड 4 May 2023 at 14:51 IST
Priyanka Chopra ने खोले पर्सनल लाइफ से जुड़े राज, मिस वर्ल्ड 2000 पेजेंट जर्नी पर खुलकर की बात
Priyanka Chopra ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह इकलौती मिलेनियम मिस वर्ल्ड विजेता थीं। उन्होंने प्रतियोगिता के लिए एक नया स्टैंडर्ड सेट किया था।
Priyanka Chopra: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में दुनिया के सबसे फेमस फैशन इवेंट मेट गाला में शिरकत की थी। इस बीच, एक्ट्रेस को लेकर खबर आई है कि उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं जिसमें उन्होंने अपने मिस वर्ल्ड के दिनों को याद करते हुए बताया कि वह इकलौती मिलेनियम मिस वर्ल्ड विजेता थीं।
Priyanka Chopra ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह इकलौती मिलेनियम मिस वर्ल्ड विजेता थीं। उन्होंने प्रतियोगिता के लिए एक नया स्टैंडर्ड सेट किया था।
Priyanka Chopra ने खोले अपनी पर्सनल लाइफ के राज
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था जो 30 साल से भी ज्यादा के समय के बाद भारत को मिला था। एक्ट्रेस ने अपने उन्हीं दिनों को याद करते हुए हाल ही अपनी निजी जिदंगी से जुड़े राज खोले हैं।
मिस वर्ल्ड 2000 पेजेंट के लिए 30 में होना था तैयार
दरअसल, द हावर्ड स्टर्न शो के दौरान प्रियंका चोपड़ा से उनकी मिस वर्ल्ड 2000 पेजेंट जर्नी के बारे में पूछा गया था। Priyanka ने बताया कि वह अपने बारे में हाई ओपिनियन रखती थीं क्योंकि वह उस समय अमेरिका से भारत लौटी थीं और 2000 में मिस इंडिया पेजेंट के लिए भी चुनी गई थीं। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, 'मिस इंडिया पेजेंट रनर्स ने हमें तैयारी के लिए 30 दिन दिए थे। अब मैं एक प्रतियोगी लड़की हूं और मैं तैयारी के लिए तैयार थी। कम्पटीशन में मुझे छोड़कर हर कोई एक मॉडल था।'
96 मॉडल्स के साथ था Priyanka का कम्पटीशन
एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मिड इंडिया पेजेंट रनर्स ने हमें हेयरस्टाइल, मेकअप, स्पीच, बोलने, बात करने और चलने के लिए सिखाने के लिए एक स्पेशलिस्ट से मिलवाया। यह सब 30 दिनों में हुआ। मैंने बस देखा, सीखा और जितना मैं कर सकती थी उतना ऑब्जर्व करके सीखा।' इसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड पेजेंट में 96 महिलाओं के साथ
प्रतियोगिता करने के बारे में बात की।
Priyanka Chopra ने क्यों कहा 'मैं मिलेनियम मिस वर्ल्ड हूं'
Priyanka Chopra ने कहा, "मैं उस समय 18 साल की थी। जेरी स्प्रिंगर, आरआईपी, उस साल हमारे मेजबान थे। यह लंदन में था, इसे मिलेनियम वर्ष कहा जाता था। इसलिए, मैं मिलेनियम मिस वर्ल्ड हूं। मुझे लगता है कि हमारे जीवनकाल में कोई दूसरा नहीं होने वाला है। प्रियंका चोपड़ा ने यह भी खुलासा किया कि वह खिताब नहीं खोना चाहती थीं और उनका लक्ष्य सिर्फ फिनिश लाइन पर था।"
Nick संग Priyanka ने बिताए खास पल
आपको बता दें कि हाल ही में Priyanka Chopra और उनके पति Nick Jonas न्यूयॉर्क शहर में 'लव अगेन' के प्रीमियर में शामिल हुए। इवेंट में एक्ट्रेस के साथ उनके को-स्टार सैम ह्यूगन भी थे। प्रीमियर के दौरान प्रियंका को एक पाउडर ब्लू ऑफ-शोल्डर प्रिंसेस गाउन में देखा गया, इसके साथ उन्होंने स्टेटमेंट ज्वैलरी पेयर की थी। एक्ट्रेस ने प्रीमियर पर सैम के साथ तस्वीर खिंचवाई और अपने पति निक जोनस के साथ कुछ पल भी साझा किए।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 4 May 2023 at 14:47 IST