अपडेटेड 15 September 2021 at 15:37 IST

सिंगर किम पेट्रास Met Gala के रेड कार्पेट पर 'हॉर्स गर्ल' के रूप में आई नजर, सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बहार

इसमें सबसे ज्यादा चर्चा जर्मन सिंगर किम पेट्रास के लुक की हो रही है। दरअसल, मेट गाला के रेड कार्पेट पर वो 'हॉर्स हेड' ड्रेस में नजर आई।

German singer Kim Petras | Image: self

मेट गाला 2021 (Met gala 2021)  दुनिया का सबसे बड़ा और अनोखा इवेंट माना जाता है। इसमें बड़े-बड़े सितारे और हस्तियां अजीबो-गरीब लुक और कपड़े में नजर आते हैं। अभी सोशल मीडिया पर मेट गाला की कई तस्वीरें छाई हुई हैं। कई सितारों के ड्रेस पर खूब मिम्स बनाए जा रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा जर्मन सिंगर किम पेट्रास (German Singer Kim Petras)  के लुक की हो रही है। दरअसल, मेट गाला के रेड कार्पेट पर वो 'हॉर्स हेड' ड्रेस में नजर आई। किम पेट्रास ने डिजाइनर कोलिना स्ट्राडा की ड्रेस पहनी थी जो 'हॉर्स गर्ल' से प्रेरित थी। किम के हॉर्स अवतार वाली तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है।


किम पेट्रास के हॉर्स हेड लुक पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं कई उनके इस अवतार पर मिम्स भी शेयर कर रहे हैं।

 

फेमस फैशन शो मेट गाला (Met gala 2021) का आयोजन न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया गया है। जिसमें बड़े-बड़े हॉलीवुड सुपरस्टार्स ने रेड कार्पेट (Red Carpet) पर अपना जलवा बिखेरा है। इस दौरान कई एक्ट्रेस और सिंगर्स हॉट और खूबसूरत अवतार में नजर आए। कई सेलेब्स ने फेयरी टेल तो कई अजब-गजब अंदाज में पोज दिया। मेट गाला हर साल कपड़ों के ब्रांड और नए- नए फैशन झलक को दर्शकों के सामने दर्शाती है। हर साल की मेट गाला में शो कलेक्शन में इनकी तस्वीरें सुर्खियों में रहती है।

किम कार्दशियन काले रंग के फेसलेस फुल-बॉडी सूट में नजर आईं

मेट गाला 2021 में किम कार्दशियन एक काले रंग के फेसलेस फुल-बॉडी सूट में नजर आईं और सुर्खियों में छा गईं। अमेरिकी सोशलाइट और रियलिटी टीवी शो पर्सनैलिटी कार्दशियन ड्रैस में पूरी तरह से अंडरकवर थी।

इसे भी पढ़ें - Met Gala 2021: रेड कार्पेट पर हॉलीवुड सितारों ने बिखेरा जलवा; Kim Kardashian के अजीबोगरीब ड्रेस पर मिल रहे ऐसे कमेंट्स, देखिए Latest Photos

कार्दशियन अपने एक्स पति कान्ये वेस्ट से प्रेरणा लेते हुए ये ड्रैस पहनी थी। क्योंकि उनके एक्स पति अपने नवीनतम स्टूडियो एल्बम 'डोंडा' में एक फेसलेस मास्क में नजर आए थे।

इसे भी पढ़ें -Tarak Mehta की 'सोनू' उर्फ निधि भानुशाली ने अपने हॉट अंदाज से पानी में लगाई आग, देखें Unseen Pics

Published By : Vineeta Mandal

पब्लिश्ड 15 September 2021 at 15:27 IST