अपडेटेड 26 December 2025 at 11:10 IST
'जानवर गिरी मत करें प्लीज...' ग्वालियर में Kailash Kher के कॉन्सर्ट में बेकाबू भीड़ ने फांदे बैरिकेड्स, गुस्से में सिंगर ने बंद किया शो
ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कैलाश खेर के कंसर्ट में भारी हंगामा देखने को मिला। भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और बैरिकेड तोड़ दिए गए। भीड़ स्टेज पर चढ़ गई। जिसके बाद सिंगर ने फटकार लगाते हुए लोगों से अपील की।
Gwalior Kailash Kher performance: ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कैलाश खेर जब स्टेज पर पहुंचे तो कार्यक्रम में भारी हंगामा देखने को मिला। हंगामा ऐसा की भगदड़ जैसी स्थिति देखने को मिली। भीड़ ने बैरिकेड तोड़कर स्टेज के पास पहुंचने की कोशिश की। इससे सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठ रहे हैं। मौके पर बिगड़ती स्थिति को देखकर कैलाश खेर काफी नाराज नजर आए।
25 दिसंबर की रात मेला ग्राउंड में हजारों की भीड़ जमा थी, लेकिन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। जैसे ही फेमस गायक कैलाश खेर ने अपनी परफॉर्मेंस शुरू की, उत्साहित दर्शक बेकाबू हो गए। उन्होंने सुरक्षा बैरिकेड्स तोड़कर स्टेज की ओर दौड़ना शुरू कर दिया।
सीधे मच तक पहुंच गई भीड़
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ लोग सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर सीधे मंच तक पहुंच गए, जिससे वहां रखे महंगे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट (Musical Instruments) और उपकरणों को नुकसान पहुंचने का खतरा खड़ा हो गया। भारी भीड़ लगातार आगे बढ़ती गई, ऐसी स्थिति देखकर खुद कैलाश खेर ने लोगों सो अपील की कि वे ऐसा न करें।
कैलाश खेर ने लगाई फटकार
इस घटना से कैलाश खेर काफी नाराज दिखे। उन्होंने माइक से भीड़ को संबोधित करते हुए फटकार लगाई और शांत रहने की अपील की। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में पुलिस और निजी सुरक्षा कर्मी तैनात थे, लेकिन भीड़ की संख्या को देखते हुए पूरे इंतजाम नहीं थे। इस तरह भीड़ बेकाबू हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में अनुमान से ज्यादा लोग पहुंच गए थे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि, किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन यह भविष्य के आयोजनों के लिए सबक है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 26 December 2025 at 11:10 IST