अपडेटेड 30 April 2025 at 14:55 IST

'इंस्टाग्राम' बना इंफ्लुएंसर Misha Aggarwal की मौत की वजह? घटते फॉलोअर्स से थीं परेशान; 6 दिन बाद परिवार ने खोला राज

मीशा अग्रवाल की मौत 24 अप्रैल को हुई थी। 26 को उनका जन्मदिन होता है। उनके निधन की खबर से फैंस को बड़ा धक्का लगा। हर कोई जानना चाह रहा था कि उनके साथ हुआ क्या?

Follow :  
×

Share


Misha Agrawal. | Image: Instagram

Social Media Influencer Misha Aggarwal Death: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीशा अग्रवाल की बीते दिनों अचानक आई मौत की खबर ने हर किसी को चौंकाकर रख दिया था। वो महज 24 साल की थीं। अपने बर्थडे से 2 दिन पहले उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। अब 6 दिनों के बाद मीशा की फैमिली ने उनकी मौत का राज खोला है।

मीशा अग्रवाल की मौत 24 अप्रैल को हुई थी। 26 को उनका जन्मदिन होता है। मीशा एक जानी-मानी इंफ्लुएंसर थींं। ऐसे में उनके निधन की खबर से फैंस को बड़ा धक्का लगा। हर कोई यह जानना चाह रहा था कि आखिर उनके साथ हुआ क्या?

क्यों दी मीशा अग्रवाल ने अपनी जान?

अब मीशा की मौत से जुड़े राज से उनके परिवारवालों ने पर्दा उठाया है। उनके ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट कर फैमिली ने बताया कि उन्होंने खुद अपनी जान दी। उनकी आत्महत्या के पीछे की वजह कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम बना।

मीशा अग्रवाल के जीजा ने पोस्ट कर बताया कि कैसे इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स घटने की वजह से वो काफी परेशान रहती थीं। उन्हें अपने करियर की चिंता भी सताने लगी थी। इसके चलते ही मीशा डिप्रेशन में आ गईं और फिर यह खौफनाक कदम उठा लिया।

इंस्टाग्राम और फॉलोअर्स के इर्द-गिर्द बना ली थीं दुनिया

मीशा के जीजा ने पोस्ट में इंफ्लुएंसर के फोन का वॉलपेपर दिखाया, जिसमें उनके इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स और यूट्यूब के सब्सक्राइबर्स दिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक नोट भी शेयर किया और लिखा, "मेरी छोटी बहन ने इंस्टाग्राम और अपने फॉलोअर्स के इर्द-गिर्द अपनी दुनिया बना ली थी। उसका एक ही टारगेट था 1 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचना और ऐसे फैंस हासिल करना जो उसे प्यार करें। जब उसके फॉलोअर्स कम होने लगे, तो वह परेशान हो गई और खुद को बेकार महसूस करने लगी। अप्रैल से वो बहुत उदास थी। अक्सर मुझसे गले मिलती और रोते हुए कहती कि जीजा, अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो मैं क्या करूंगी? मेरा करियर खत्म हो जाएगा।"

उन्होंने आगे बताया, "मैंने उसे संभालने की कोशिश की। उसे समझाया कि यह उसकी पूरी दुनिया नहीं है, यह सिर्फ एक साइड जॉब है और अगर यह काम नहीं करता है, तो यह अंत नहीं है। मैंने उसे उसके टैलेंट, उसकी एलएलबी डिग्री और पीसीएसजे की तैयारी की याद दिलाई। उसे बताया कि वो एक दिन जज बनेगी और उसे अपने करियर की चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैंने उसे सलाह दी कि वह इंस्टाग्राम को सिर्फ मनोरंजन के तौर पर देखें और इसे अपने ऊपर हावी न होने दे। मैंने उसे अपनी खुशी पर ध्यान देने और एंग्जायटी और डिप्रेशन से दूर करने को कहा।

मीशा के जीजा ने कहा कि दुर्भाग्य से, मेरी छोटी बहन ने मेरी बात नहीं मानी और इंस्टाग्राम और फॉलोअर्स में इतनी खो गई कि वह हमेशा के लिए हमारी दुनिया से चली गई। दुख की बात यह है कि वह इतनी हताश हो गई कि उसने अपनी जान ले ली, जिससे हमारा परिवार तबाह हो गया।

1 मिलियन फॉलोअर्स की थी चाह

इस पोस्ट को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, "उसके फोन का वॉलपेपर सब कुछ कह देता है। उसकी जिंदगी का यही एक टारगेट था। इंस्टाग्राम कोई वास्तविक दुनिया नहीं है और फॉलोअर्स असली प्यार नहीं हैं। प्लीज इसे समझने की कोशिश करें।"

मीशा अग्रवाल ने इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसी खो गईं कि इसके चक्कर में खुद ही मौत को गले लगा लिया। अपने जन्मदिन से 2 दिन पहले आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न कॉन्सर्ट में नेहा कक्कड़ ने बहाए थे घड़ियाली आंसू? रैपर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 30 April 2025 at 14:55 IST