अपडेटेड 7 February 2025 at 10:26 IST
दुष्यंत प्रताप सिंह और संजीवनी की आवाज में मंत्रमुग्ध कर देने वाला भजन 'जय कैलाशा' रिलीज, आचार्य हरिदास गुप्ता ने लिखा
भजन की वीडियो को दुष्यंत प्रताप सिंह ने निर्देशित किया है, जिसमें कैलाश पर्वत की सुंदर वादियों से सजे भव्य ग्राफिक्स का बेहतरीन उपयोग किया गया है।
Jay Kailasha: महादेव शिव के अनेकों भजन जनता के बीच अत्यंत लोकप्रिय हैं। समय-समय पर कई भजनों ने अपनी विशेष पहचान बनाई है, लेकिन इन्हीं के बीच एक नया भजन धीरे-धीरे लोगों के हृदय में अपनी जगह बना रहा है। इस भजन का नाम है "जय कैलाशा", (Jay Kailasha) जिसे आचार्य हरिदास गुप्ता (Acharya Hari Das Gupta) ने अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले शब्दों से रचा है। इस भजन को अपनी सुरीली आवाज़ में दुष्यंत प्रताप सिंह (Dushyant Pratap Singh) और संजीवनी भेलांडे (Sanjeevani Bhelande) ने प्रस्तुत किया है। जबकि संगीत का म्यूजिक कंपोजिशन भी दुष्यंत प्रताप सिंह ने ही किया है।
भजन की वीडियो को दुष्यंत प्रताप सिंह ने निर्देशित किया है, जिसमें कैलाश पर्वत की सुंदर वादियों से सजे भव्य ग्राफिक्स का बेहतरीन उपयोग किया गया है। जब इन शानदार ग्राफिक्स के साथ भजन के कलाकारों की सुमधुर आवाज़ स्क्रीन पर उभरती है, तो ऐसा प्रतीत होता है मानो स्वयं महादेव शिव साक्षात् प्रकट हो गए हों।
इस भजन की सबसे खास बात यह है कि इसे सुनते ही श्रोता एक आध्यात्मिक यात्रा पर निकल पड़ता है। जहां वह शिव आराधना की गहराइयों में डूबकर स्वयं को कैलाश मानसरोवर की पावन भूमि पर अनुभव करने लगता है। यह भजन केवल एक गीत नहीं, बल्कि आध्यात्मिक चेतना की एक अद्भुत अनुभूति है, जो हर भक्त को महादेव के और निकट ले जाती है।
आचार्य हरि दास गुप्ता द्वारा लिखित यह भजन भगवान शिव की अपार महिमा और शक्ति का गुणगान करता है। उनका उद्देश्य इस भजन के माध्यम से शिवभक्तों को भगवान शिव की भक्ति में लीन कराना और कैलाश मानसरोवर यात्रा के महत्व को उजागर करना था। इस भजन में उन्होंने शिव के रूप, उनकी शक्ति, और उनके धाम कैलाश पर्वत की महिमा का सुंदर वर्णन किया है। दुष्यंत प्रताप सिंह और संजीवनी भेलांडे की मधुर आवाज़ ने इस भजन को एक अलौकिक अनुभव बना दिया है। दुष्यंत प्रताप सिंह द्वारा संगीतबद्ध इस भजन की धुन अत्यंत मनमोहक और भक्तिमय है, जो सीधे हृदय में उतर जाती है।
वीडियो में कैलाश पर्वत, मानसरोवर झील, और भगवान शिव की अलौकिक छवियों को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो दर्शकों को एक दिव्य यात्रा का अनुभव कराता है। यह भजन आज के समय में ऑडियो की दुनिया के लगभग सभी प्रमुख प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है. यूट्यूब पर इसके कई संस्करण भी देखे जा सकते हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 February 2025 at 10:10 IST