अपडेटेड 2 May 2024 at 11:36 IST
दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की 'जट्ट एंड जूलियट 3' 28 जून को होगी रिलीज
Jatt and Juliet 3: एक्टर दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की 'जट्ट एंड जूलियट 3' 28 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है।
Jatt and Juliet 3: एक्टर दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की आने वाली फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' 28 जून को दुनिया भर में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
दिलजीत ने एक्स और इंस्टाग्राम पर जगदीप सिद्धू द्वारा निर्देशित पंजाबी फिल्म के दो पोस्टर शेयर करते हुए इसकी घोषणा की।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, "फतेह और पूजा वापस आ गए हैं। 'जट्ट एंड जूलियट 3' दुनिया भर में 28 जून को रिलीज हो रही है।"
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी 'जट्ट एंड जूलियट' पहली बार 2012 में रिलीज हुई थी।
एक साल बाद, फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज किया गया।
इन दिनों दिलजीत अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के लिए प्रशंसा बटोर रहे है, जिसे स्ट्रीमिंग पोर्टल नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया।
इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म पंजाब के मशहूर सिंगर अमर सिंह चमकीला की असली कहानी है, जिनका किरदार दिलजीत दोसांझ ने निभाया है। वह अपने अलग तरह के गानों के चलते कई बार विवादों में रहे थे।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 2 May 2024 at 11:36 IST