अपडेटेड 30 April 2024 at 18:00 IST
'कत्ल करेगा हमको...', फोन पर बात करने से मना किया तो भड़की गोल्डन गर्ल, Delhi Metro का VIDEO वायरल
Delhi Metro में लड़ाई का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाओं और एक लड़की के बीच तीखी नोंक-झोक होती हुई दिख रही है।
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो को राजधानी की लाइफलाइन माना जाता है, जिसमें रोजाना लाखों लोग ट्रैवल करते हैं। हालांकि दिल्ली मेट्रो आजकल सुर्खियों में ज्यादा अपनी वायरल वीडियोज के लिए रहता है। लोगों ने दिल्ली मेट्रो को वायरल वीडियोज और एंटरटेनमेंट का जरिया बना दिया। आए दिन दिल्ली मेट्रो से ऐसे ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन पर कभी लोग मजे लेते हैं तो कभी उन्हें देख अपना सिर ही पकड़ लेते हैं।
दिल्ली मेट्रो में लड़ाई का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाओं और एक लड़की के बीच तीखी नोंक-झोक होती हुई दिख रही है। पूरा मसला ये बताया जा रहा है कि लड़की फोन पर जोर-जोर से बात कर रही होती है, जिसको लेकर ही आंटियों के साथ उसकी बहस होती है।
जोर-जोर से फोन पर बात कर रही थीं लड़की, टोका तो…
वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि मेट्रो में सीट पर दो से तीन महिलाएं बैठी होती हैं। उनके सामने एक लड़की ब्लैक क्रॉप टॉप और ट्राउजर में खड़ी है। इस दौरान महिलाएं लड़की को आराम से बोलने के लिए कहती हैं। इस पर वह कहती हैं कि परेशान करेगा हमको... परेशान करेगा। वहां मौजूद दूसरे लोग भी यह कहते नजर आए कि सिर में दर्द हो रहा है आराम से बोलो। इसको लेकर लड़की की वहां मौजूद अन्य लोगों के साथ बहस होने लगती है।
एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, "आंटियों और एक लड़की के बीच दिल्ली मेट्रो में हुआ क्लेश। आंटियों ने लड़की को फोन पर बात करने के लिए डांटा।"
दिल्ली मेट्रो को ये सलाह देने लगे लोग
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे अबतक 178k से ज्यादा लोगों ने देख लिया था। वहीं, लोगों के इस पर मजेदार रिएक्शंस भी आ रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "दिल्ली मेट्रो- फाइट क्लब।" दूसरे यूजर ने कहा, "सुना है दिल्ली मेट्रो को बिग बॉस से ज्यादा टीआरपी मिल रही है।" अन्य यूजर ने सलाह देते हुए लिखा, "दिल्ली मेट्रो को एक और रेवेन्यू सिस्टम के लिए यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहिए।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 30 April 2024 at 18:00 IST