अपडेटेड 15 May 2024 at 09:09 IST

Delhi Metro के बाद DTC का VIDEO VIRAL, चलती बस में रोमांस करने वाले कपल ने कर दी सारी हदें पार

Delhi Metro के बाद अब कपल्स ओडिशा की बसों को अपने रोमांस का अड्डा बना रहे हैं। जिसका ताजा सबूत वायरल हो रहा ये वीडियो दे रहा है।

ओडिशा की बस में कपल ने की सारी हदें पार | Image: X

Couple Romance In DTC Bus: इन दिनों कपल्स पर रोमांस का खुमार इस कदर चढ़ा हुआ है कि न तो वह समय देख रहे हैं और न ही उन्हें जगह का ख्याल है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली मेट्रो से कई वीडियो सामने आए है, जिसमें प्रेमी जोड़ा मेट्रो के अंदर रोमांस और अश्लील हरकतें करते देखा गया है। वहीं अब इस लिस्ट में ओडिशा की बसें भी शामिल हो गई हैं। इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कपल्स बस में सरेआम रोमांस की सारी हदें पार करते नजर आ रहे हैं।  

अभी तक आप लोगों ने सिर्फ दिल्ली मेट्रो की वायरल वीडियो देखी थी, लेकिन अब कपल्स ने ओडिशा की बसों में भी अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी है, जिसका ताजा उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा बस में रोमांस करते हुए कपल का वीडियो दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @DESIKALESHH नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इस वीडियो के बारे में बताया है।

बस में ही कंट्रोल खो बैठा कपल और फिर...

वायरल हो रहे वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है, कि कैसे बस की आखिरी सीट पर बैठा लड़का और उसकी गोद में बैठी लड़की एक दूसरे को चूम रहे हैं। साथ ही अश्लील हरकतें भी कर रहे हैं। जब कपल सरेआम सारी हदें पार कर रहा था तभी उन्हीं में से किसी साथी यात्री ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

कपल की हरकत देख बगल वाली महिला ने किया ये

वहीं वायरल हो रहे वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कपल की इस शर्मनाक हरकत को देख बगल वाली सी पर बैठी महिला ने चुपचाप अपना मुंह दूसरी तरफ फेर लिया। वहीं, बस का कंडक्टर अन्य यात्रियों का टिकट काट रहा है। कुछ देर बाद लड़की अपने बॉयफ्रेंड की गोद से सरक कर फिर से अपनी सीट पर बैठ जाती है। बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो 2 मिनट 13 सेकंड का जिसमें चलती बस में कपल सारी हदें पार करता साफ दिखाई दे रहा है।

दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो भी चर्चा में

आपको बात दें कि इससे पहले दिल्ली मेट्रो के कई अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जहां कपल एक दूसरे के साथ सरेआम खुल्लम-खुल्ला अश्लील हरकतें करते हुए दिख जाते हैं। तो वहीं इन वीडियोज को देखने के बाद लोगों में इनके लिए काफी गुस्सा भी देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें… श्वेता त्रिपाठी ने साड़ी में बिखेरा जलवा, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 14 May 2024 at 20:22 IST