अपडेटेड 3 May 2025 at 07:32 IST

बीच कॉन्सर्ट फैन की डिमांड पर भड़क गए थे सोनू निगम, पहलगाम हमले से कनेक्ट कर कह दिया था कुछ ऐसा, अब उठी सजा की मांग

कानूनी कार्रवाई की मांग उठाने वाले संगठन का कहना है कि सोनू निगम का हमले वाला बयान भड़काऊ होने के साथ-साथ समुदायों के बीच विभाजनकारी भी है।

Sonu Nigam performed in Bengaluru recently | Image: Instagram

Sonu Nigam: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर सोनू निगम एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। स्टेज पर परफॉर्म करने के बीच एक लड़के ने कथिततौर पर अजीब 'लहजे' में कन्नड़ गाना गाने की डिमांड कर दी जिस पर सोनू निगम बुरी तरह भड़क गए। इसके बाद उन्होंने इस घटना को पहलगाम हमले से कनेक्ट कर दिया। ऐसे में अब बेंगलुरु समर्थक कन्नड़, कर्नाटक रक्षणा वेदिके ने सिंगर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर दी है।

कानूनी कार्रवाई की मांग उठाने वाले संगठन का कहना है कि सोनू निगम का ये बयान भड़काऊ होने के साथ-साथ समुदायों के बीच विभाजनकारी भी है। इसी कड़ी में संगठन के मुखिया धर्मराज ने अवलहल्ली पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी है।

सोनू निगम के खिलाफ शिकायत दर्ज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मराज ने अपनी शिकायत में लिखा है कि सोनू निगम के खिलाफ वो अपनी शिकायत 25 और 26 अप्रैल को बेंगलुरु के ईस्ट प्वाइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में दिए भड़काऊ बयान की वजह से दर्ज करा रहे हैं। शिकायत में लिखा है कि 'सोनू निगम के बयान ने कन्नड़ समाज के भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। कर्नाटक में विभिन्न भाषाई समुदायों के बीच नफरत भड़काई है। इससे हिंसा भड़क सकती है।'

शिकायत में आगे लिखा गया है कि शो के दौरान एक छात्र ने सिंगर से कन्नड़ गाना गाने की डिमांड की थी। कन्नड़ गाना गाने के साधारण से अनुरोध को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर उन्होंने कन्नड़ समाज का अपमान किया है।

क्या है पूरा मामला?

कर्नाटक में एक कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन ने चिल्लाते हुए सोनू निगम से कन्नड़ गाना गाने की गुजारिश की थी। फैन के इस व्यवहार से सिंगर काफी खफा हो गए थे और उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दे दी थी। उन्होंने कहा था कि उस फैन की जितनी उम्र है उससे पहले से वो कन्नड़ गाने गा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने भड़कते हुए कहा था कि ‘मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां एक लड़का जिसकी उम्र भी उतनी नहीं होगी,  जितने सालों से मैं कन्नड़ गाने गा रहा हूं। वो मुझे धमकाते हुए कहता है- कन्नड़ कन्नड़। यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ है ना, यही कारण है जो कर रहे हो, जो किया था ना अभी। देखो तो कौन सामने खड़ा है, मुझे कन्नड़ लोगों से प्यार है’। इसके बाद उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें: इंटिमेसी से लेकर कपड़े उतरवाने तक, एजाज खान के शो House Arrest में अश्लीलता की हदें पार; उठी बैन की मांग

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 3 May 2025 at 07:32 IST