अपडेटेड 20 January 2026 at 23:38 IST

'मैं लंबे ब्रेक पर जा रहा हूं, शायद 2030 तक...', LIVE शो में कॉमेडियन जाकिर खान ने किया ऐलान, बताई ये वजह; फैंस हुए मायूस

Zakir Khan announces long break: स्टैंडअप कॉमेडियन कॉमेडी से ब्रेक लेने जा रहे हैं, जो तीन-चार साल लंबा हो सकता है। कॉमेडियन ने खुद हैदराबाद के एक लाइव शो में इसका ऐलान किया है।

Follow :  
×

Share


Zakir Khan | Image: Instagram

Comedian Zakir Khan: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान ने अपने लाइव शो में एक ऐसा ऐलान किया, जिससे उनके फैंस चौंक गए। जाकिर ने कॉमेडी से लंबा ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की। उनका ये ब्रेक तीन-चार साल लंबा हो सकता है। जाकिर ने अपने इस फैसले के पीछे की वजह भी बताई।

दरअसल, कॉमेडियन जाकिर खान इन दिनों कॉमेडी स्पेशल 'पापा यार' टूर कर रहे हैं, जिसके लिए वो अलग-अलग शहरों में जा रहे हैं। उनके हैदराबाद में हुए एक शो का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जाकिर कॉमेडी से लंबे ब्रेक का ऐलान करते नजर आए।

हैदराबाद के शो में किया अनाउंस

वीडियो में जाकिर खान कहते हैं, "मैं बहुत लंबे ब्रेक पर जा रहा हूं, जो 2028-29 तक, या फिर 2030 तक भी हो सकता है। तीन-चार या पांच साल तक का ब्रेक है। ये ब्रेक मैं अपनी सेहत का ध्यान, दो-तीन चीजों को संभालने और बाकी चीजों को ठीक करने के लिए ले रहा हूं।"

कॉमेडियन इमोशनल होते हुए आगे कहते हैं, "इस वक्त जो भी मौजूद हैं वो मेरे दिल के बेहद करीब है। आपकी मौजूदगी मेरे लिए एहसान से कम नहीं है। मैं हमेशा आप सभी का आभारी रहूंगा। बहुत-बहुत शुक्रिया।"

20 जून को होगा आखिरी शो?

इसके अलावा जाकिर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें भी उन्होंने कॉमेडी से ब्रेक की ओर इशारा किया। दुबई पहुंचने पर बुर्ज खलीफा की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "20 जून तक के सभी शो उनके लिए एक सेलिब्रेशन होंगे। इस बार मैं कई शहरों में नहीं आ पाऊंगा, इसलिए प्लीज थोड़ी और कोशिश करें और शो देखने आएं। आपके प्यार के लिए धन्यवाद।"

जाकिर ने पहले भी लगातार काम के चलते उनकी सेहत पर पड़ने वाले असर पर बात की है। 2025 में उन्होंने एक पोस्ट में बताया था कि कैसे 10 साल के लगातार सफर, दिन में कई शो, नींद की कमी, सुबह-सुबह की फ्लाइट्स और तय समय पर खाना न मिलने की वजह से उनकी स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है। वहीं, अब जाकिर ने अपनी सेहत पर ध्यान देने के लिए लंबा ब्रेक लेने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के घर का टॉयलेट देख क्यों चौंके लोग? इस एक्टर के बाथरूम से शेयर की गई सेल्फी ने मचाई हलचल

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 January 2026 at 23:38 IST