अपडेटेड 20 December 2025 at 11:25 IST

'मेरे बच्चों ने मुझे डांटा...', एवरग्रीन एक्ट्रेस जीनत अमान ने शेयर किया अपना खास अनुभव; लिखा- जब बच्चे ही आपकी पेरेंटिंग करने लगे तो...

दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने एक खास पोस्ट में अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे बच्चों ने उन्हें सही सेल्फी लेने की सलाह दी।

Zeenat Aman | Image: Instagram

Zeenat Aman: हिंदी सिनेमा में 60 के दशक में अपनी बोल्डनेस से सनसनी मचाने वाली जीनत अमान सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपनी एक मजेदार पोस्ट में बच्चों से मिली डांट का जिक्र किया।

जीनत ने कहा कि वो उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां बच्चे ही उनकी पेरेंटिंग करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में उनके बच्चों ने उन्हें सलाह दी कि वो सही तरीके से सेल्फी और कैंडिड फोटोज लेना सीखें, क्योंकि अब वो इंस्टाग्राम पर्सनैलिटी हैं। ऐसे में उन्होंने बच्चों की बात पर अमल करते हुए तीन खास तस्वीरों की झलक दिखाई।

'इंडियन आइडल' के मंच से शेयर की फोटोज

बीते दिन, शुक्रवार (20 दिसंबर) को जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया। तीनों तस्वीरें 'इंडियन आइडल' के मंच से थी। इसमें से पहली तस्वीर बादशाह की बनाई एक डूडल फोटो है। दूसरी में जीनत के साथ दिग्गज एक्ट्रेस हेलेन है जो दिल खोलकर हंस रही हैं। तीसरी में वो 'इंडियन आइडल' के जज श्रेया घोषाल, बादशाह, एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ हैं।

'जब बच्चे आपकी पेरेंटिग…'

इस पोस्ट के साथ जीनत अमान ने कैप्शन में लिखा, 'आप में से क्या कोई और भी उस उम्र में है जहां उनके बच्चे ही उन्हें पेरेंटिंग करने लगे हैं? हाल ही में मुझे बच्चों से डांट पड़ी कि मां सही से सेल्फी और कैंडिड तस्वीरें लेना सीखो, क्योंकि तुम एक इंस्टाग्राम पर्सनैलिटी हो, और इसके लिए हम पर निर्भर मत रहो।'

जीनत अमान को बच्चों की ये बात लगी बुरी? 

उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे उनका रवैया बुरा लगा और उससे भी ज्यादा तब,  जब बच्चों ने अगले हफ्ते मेरी ली हुई तस्वीरों को रिजेक्ट कर दिया! खैर, वो फोटो अब डिलीट हो गईं, लेकिन यहां तीन फोटो हैं, जो मैंने बच्चों की मदद के बिना खुद ली और पोस्ट की।'

बादशाह-हेलेन के लिए कही खास बात

जीनत ने पोस्ट में हेलेन और बादशाह का जिक्र कर लिखा, ‘मेरे नए जन्मदिन वाले जुड़वा बादशाह का बनाया हुआ बहुत सटीक डूडल। खूबसूरत और हमेशा ग्रेसफुल हेलेन के लिए एक जादू की झप्पी!’

फैंस से पूछा खास सवाल

जीनत ने आगे फैंस से सवाल पूछते हुए कहा, 'अब मेरे फीड पर ये पोस्ट डालने के बदले, आप मुझे उस पब्लिक फिगर/सेलिब्रिटी का नाम बताएं किसे आप सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और क्यों?'

शो में बतौर गेस्ट पहुंचीं जीनत-हेलेन 

बता दें कि ‘इंडियन आइडल 16’ में इस बार जीनत अमान और हेलेन गेस्ट बनकर पहुंची थीं। एपिसोड में दोनों ने अपने पुराने दिनों को याद किया और कई मजेदार किस्से भी सुनाए।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar BO: 'धुरंधर' के तूफान के सामने 'अवतार 3' का भी क्रेज पड़ा फीका, 15वें दिन आदित्य धर की फिल्म ने की इतनी कमाई

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 20 December 2025 at 11:25 IST