अपडेटेड 31 January 2026 at 10:02 IST
धनश्री, महवश और शेफाली संग चहल की तस्वीर वायरल, AI फोटोज पर खुद क्रिकेटर ने किया रिएक्ट; बोले- 2-3 और रह गई...
इन दिनों सोशल मीडिया पर 'किस किसको प्यार करूं 3' के एआई पोस्टर वायरल हो रहे हैं जिसमें युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा, आरजे महवश और शेफाली बग्गा के साथ नजर आ रहे हैं। ये फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गए और आखिरकार चहल की नजर में भी आ गए। ऐसे में वो खुद को इस पोस्ट पर रिएक्ट करने से रोक ही नहीं पाए।
Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। धनश्री वर्मा से तलाक के बाद उनका नाम आरजे महवश संग जोड़ा जाने लगा था। लेकिन कुछ समय पहले ही दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया।
इन सबके बीच चहल को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा संग देखा गया, जिससे उनके डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं।
‘किस-किसको प्यार करूं’ वाला पोस्ट वायरल
इन अटकलों के बीच, ‘किस किसको प्यार करूं 3’ के AI जनरेटेड पोस्टर देखते ही देखते वायरल हो गए जिसमें चहल के साथ धनश्री वर्मा, आरजे महवश और शेफाली बग्गा को दिखाया गया है। ये पोस्टर बिल्कुल कपिल शर्मा की फिल्म 'किस-किसको प्यार करूं' की तरह दर्शाया गया। इस पोस्टर को ग्राफिक डिजाइनर विनय कुमार बरिया ने इंस्टा पर शेयर किया है।
रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए चहल
इस वायरल लव ट्रायंगल पोस्टर ने लोगों के साथ-साथ खुद युजवेंद्र चहल का भी ध्यान खींच लिया। ऐसे में वो खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाए। कमेंट सेक्शन में चहल ने हंसने वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया। उन्होंने लिखा, '2-3 रह गए एडमिन। अगली बार रिसर्च अच्छे से करना।' उनका ये कमेंट देखते ही देखते वायरल हो गया।
धनश्री वर्मा ने लगाए थे चीटिंग के आरोप
बताते चलें कि धनश्री वर्मा ने रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में युजवेंद्र चहल पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कुब्रा सैत संग बातचीत में कहा था कि चहल ने उन्हें शादी के पहले साल ही धोखा दिया था। शादी के दो महीने के भीतर ही उन्हें इस बारे में पता चल गया था।
चहल ने आरोपों को किया था खारिज
वहीं एक्स-वाइफ धनश्री के आरोपों पर खुद चहल ने भी रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा कि शादी साढ़े चार साल चली। अगर शुरू में ही धोखा हुआ होता तो रिश्ता इतना लंब चल पाता? चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी, इसके बाद मार्च 2025 में तलाक हो गया।
यह भी पढ़ें: Dhurandhar OTT Release: क्या वाकई एडिट करके नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई ‘धुरंधर’? 9 मिनट के सीन्स काटने का खुला राज!
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 31 January 2026 at 10:02 IST