अपडेटेड 8 August 2025 at 08:56 IST

Millionaire गाने को लेकर बुरे फंसे हनी सिंह, पंजाब महिला आयोग ने किया तलब, करण औजला की भी बढ़ी मुश्किलें

Yo Yo Honey Singh: यो यो हनी सिंह के साथ साथ करण औजला भी पंजाब महिला आयोग के निशाने पर हैं। आयोग ने दोनों रैपर्स को उनके हालिया गानों में कथित तौर पर 'स्त्री-द्वेषी कंटेंट' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

Honey Singh and Karan Aujla Summoned By Punjab Women’s Commission | Image: X

Yo Yo Honey Singh: यो यो हनी सिंह ने जैसे ही इंडस्ट्री में कमबैक किया, उनके पीछे-पीछे कंट्रोवर्सी भी आ गई। सिंगर एक बार फिर अपने गानों की लिरिक्स के चलते विवादों में आ गए हैं। पंजाब राज्य महिला आयोग ने हनी सिंह और करण औजला (Karan Aujla) को अब तलब किया है।

यो यो हनी सिंह के साथ साथ मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला भी पंजाब महिला आयोग के निशाने पर हैं। आयोग ने दोनों रैपर्स को उनके हालिया गानों में कथित तौर पर ‘स्त्री-द्वेषी कंटेंट को बढ़ावा’ देने और महिलाओं को 'वस्तु' के रूप में पेश करने यानि ‘ऑब्जेक्टिफाई’ करने के आरोप में समन जारी किया है।

हनी सिंह और करण औजला को महिला आयोग का समन

एएनआई के अनुसार, पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने गुरुवार को कहा कि हनी सिंह और करण औजला के रीसेंट गानों के लिरिक्स को लेकर कुछ लोगों ने शिकायत की थी जिसकी समीक्षा करने के बाद ही उन्हें तलब किया गया है। आयोग ने DGP को पत्र लिखकर तुरंत एक्शन लेने का आग्रह किया है। उसने दोनों सिंगर्स को तलब करने और उनसे माफी की मांग के लिए कहा है। 

आयोग ने आगे कहा कि “इन गानों में ना तो भाषा का कंट्रोल है और न ही कोई सोच-विचार किया गया है। जब हम मंच पर जाते हैं तो सबसे कहते हैं कि मेरी लाइफ में सबसे बड़ी भूमिका मेरी मां की है और हम उनका बहुत सम्मान करते हैं। फिर साथ ही आप ऐसे उन्हें गालियां देते हैं। किसके लिए डबल रोल कर रहे हो? लाखों- करोड़ों व्यूज और पैसों के लिए? इसका हमारे बच्चों पर बहुत गहरा असर पड़ रहा है। मुझे लगता है कि गायकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। केवल एंटरटेन करना ही उनकी जिम्मेदारी नहीं है”।

अध्यक्ष राज लाली गिल ने एएनआई से कहा कि भले ही दोनों कलाकार इस समय भारत में नहीं हैं लेकिन उनसे संपर्क करके सफाई मांगनी चाहिए। उनके मुताबिक, “जब वे सफाई देंगे, माफी मांगेंगे, शब्द बदलेंगे, तब हम देखेंगे कि आगे क्या करना है”। रिपोर्ट्स के अनुसार, करण औजला और हनी सिंह को 11 अगस्त को आयोग के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया है। 

हनी सिंह और करण औजला के इन गानों पर बवाल

यो यो हनी सिंह के अगस्त 2024 के कमबैक एल्बम ‘ग्लोरी’ के पॉपुलर सॉन्ग ‘मिलियनेयर’ में कथित तौर पर महिलाओं के लिए ‘आपत्तिजनक भाषा’ का इस्तेमाल किया गया है। वहीं बात करें करण औजला की तो उनके एल्बम ‘पी-पॉप कल्चर’ के गाने ‘एमएफ गबरू’ पर बवाल हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः हुमा कुरैशी के घर में पसरा मातम, दिल्ली में पार्किंग विवाद में कजिन की हत्या, दिल पर नुकीली चीज से किया वार

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 August 2025 at 08:56 IST