अपडेटेड 21 October 2024 at 22:52 IST
अपना 'आधार कार्ड' क्यों दिखाना नहीं चाहती श्रद्धा कपूर? एक्ट्रेस ने किया ये खुलासा
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता से उत्साहित है। उन्होंने सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित एक मीडिया इंटरव्यू में हिस्सा लिया। इस दौरान अभिनेत्री ने अपने पिता के संघर्ष, फिल्मों के चयन समेत कई विषयों पर बात की।
Shraddha Kapoor Aadhar Card: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता से उत्साहित है। उन्होंने सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित एक मीडिया इंटरव्यू में हिस्सा लिया। इस दौरान अभिनेत्री ने अपने पिता के संघर्ष, फिल्मों के चयन समेत कई विषयों पर बात की।
श्रद्धा कपूर ने अपने पिता शक्ति कपूर के बारे में बात करते हुए कहा, "वह फिल्मी परिवार का हिस्सा नहीं हैं। वह दिल्ली से आए हैं। मेरे दादाजी की कपड़े की दुकान थी और उन्होंने मेरे पिता को सुझाव दिया कि आप एक ट्रैवल एजेंसी में काम कर सकते हैं। लेकिन मेरे पापा अपने सपने के पीछे लगे रहे।"
उन्होंने आगे कहा, “समय-समय पर वह मुझसे पूछते हैं कि चीजें कैसी चल रही हैं। जब मैं कोई फिल्म साइन करने के बारे में सोचती हूं, तो मैं उनके पास जाती हूं, उनसे पूछती हूं।” श्रद्धा ने अपनी मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे के बारे में भी बात की और बताया कि वह उनसे भी सलाह लेती हैं। अभिनेत्री ने 'स्त्री-2' की हालिया सफलता के बारे में भी बात की और कहा कि 'ऐसी चीज का हिस्सा बनना बहुत अच्छा है जो मेरा बचपन का सपना रहा है।'
इंटरव्यू में श्रद्धा कपूर ने दर्शकों के सवालों के जवाब भी दिए और उनके साथ मजेदार बातचीत भी की। दर्शकों में से एक लड़की ने श्रद्धा कपूर से पूछा, 'आपके भी आधार कार्ड में वैसी वाली फोटो है।' श्रद्धा कपूर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "मैं नहीं दिखा सकती आधार कार्ड वाली फोटो।''
श्रद्धा कपूर मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी हैं। उन्होंने 2010 में फिल्म 'तीन पत्ती' से डेब्यू किया था। उनकी पहली हिट फिल्म 'आशिकी-2' थी। बाद में उनके करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने हर छोटी अवधि के बाद हिट फिल्में देना जारी रखा। पिछले कुछ सालों में उन्होंने 'स्त्री', 'स्त्री-2' और 'तू झूठी मैं मक्कार' जैसी हिट फिल्में दी हैं। श्रद्धा कपूर ने हाल ही में रिलेशनशिप में होने की बात स्वीकार की और कहा कि उन्हें अपने पार्टनर के साथ समय बिताना पसंद है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 21 October 2024 at 22:44 IST