अपडेटेड 7 September 2024 at 07:39 IST

Stree 2 की सफलता के बीच श्रद्धा को क्यों याद आए सुशांत सिंह राजपूत? भावुक कर देगा 30 सेकेंड का VIDEO

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने अपने 'छिछोरे' को-स्टार और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है।

Shraddha Kapoor | Image: Shraddha Kapoor

Shraddha Kapoor : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं। श्रद्धा ने 'स्त्री' के रूप में एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म की सफलता के बीच श्रद्धा ने ‘छिछोरे’ (chhichhore) के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उन्हें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ देखा जा सकता है।

निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'छिछोरे' को पांच साल पूरे हो गए हैं। फिल्म के पांच साल होने की खुशी में श्रद्धा कपूर ने कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वो 'छिछोरे' में रहे उनके को-स्टार्स के साथ नजर आ रही हैं। इन शानदार तस्वीरों में उनके साथ दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आ रहे हैं। फिल्म में श्रद्धा के अलावा वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी, तुषार पांडे और नलनीश नील ने अपनी दमदार एक्टिंग का कमाल दिखाया था। इसी फिल्म के सेट से श्रद्धा की बेहद खास यादें जुड़ी हुई हैं, जिसे उन्होंने तस्वीरों के जरिये साझा की है।

श्रद्धा कपूर ने सुशांत के साथ शेयर कीं तस्वीरें

श्रद्धा कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फिल्म 'छिछोरे' के सेट से एक वीडियो साझा की, जिसमें एक नहीं बल्कि कई दिल जीत लेने वाली तस्वीरें कैद हैं। इन सभी तस्वीरों को देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि ये तस्वीरें 'छिछोरे' के सेट के शूट के दौरान की हैं। फोटोज में एक्टर्स उस दौरान के पल का लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि सुशांत संग श्रद्धा की बॉन्डिंग फैंस को आकर्षित कर रही है। इन दिल छू लेने वाली तस्वीरों के साथ श्रद्धा ने एक प्यारा सा नोट लिखते हुए कहा- 'वो भी क्या दिन थें।'

'छिछोरे' 2019 में हुई थी रिलीज

बता दें कि आज से ठीक पांच साल पहले 6 सितंबर 2019 को निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'छिछोरे' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी, तुषार पांडे और नलनीश नील ने शानदार अभिनय किया था। हालांकि, 'छिछोरे' को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था। इस फिल्म को सुशांत की बेहतरीन परफॉर्मेंसेज में से एक माना जाती है। सुशांत ने 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित आवास पर मृत पाए गए थे। उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

यह भी पढ़ें: GOAT Day 2 BO: दूसरे दिन भी खूब नोट छाप रही विजय की फिल्म, पर यहां मिला करारा झटका
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 7 September 2024 at 07:39 IST