अपडेटेड 1 August 2024 at 14:37 IST
कार्तिक आर्यन पर अनीस बज्मी ने क्यों उठाई तलवार? एक्टर को लगा डर, बोले- घर जाने दो
Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने बताया कि फिल्म मेकर अनीस बज्मी ने उन पर तलवार क्यों तान दी थी? एक्टर का कहना है कि इसके पीछे का कारण बहुत मजेदार है।
Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने बताया कि फिल्म मेकर अनीस बज्मी ने उन पर तलवार क्यों तान दी थी? एक्टर का कहना है कि इसके पीछे का कारण बहुत मजेदार है।
कार्तिक ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बज्मी की एक मोनोक्रोम पिक्चर शेयर क। जिसमें वह तलवार थामे बैठे हैं। यह तस्वीर (पिक्चर) उनकी आने वाली फिल्म 'भूल भुलैया 3' के सेट से ली गई लगती है।
कार्तिक आर्यन ने बज्मी के हाथ में तलवार पकड़ने का कारण बताते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, "जब मैं कहता हूं कि 15 घंटे हो गए सर घर जाने दो।"
कार्तिक अक्सर आने वाली फिल्म के सेट से कुछ झलकियां शेयर करते रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी हैं।
मई में 'चंदू चैंपियन' स्टार (कार्तिक आर्यन) ने राजपाल यादव के साथ 'भूल भुलैया 3' के सेट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे कबीर खान द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के गाने 'सत्यानास' पर डांस कर रहे थे। फिल्म के बारे में डिटेल अभी भी गुप्त रखी गई है।
'भूल भुलैया 3' हिंदी हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी फिल्म 'भूल भुलैया' का तीसरा पार्ट है। फिल्म भूल भुलैया 2007 में रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय कुमार और विद्या मुख्य भूमिका में थे। साथ ही शाइनी आहूजा, अमीषा पटेल, मनोज जोशी और राजपाल यादव भी प्रमुख भूमिकाओं में थे।
2007 में आई इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। दूसरा पार्ट 2022 में रिलीज हुआ था, इसमें कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू भी नजर आईं थीं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 August 2024 at 14:37 IST