अपडेटेड 5 December 2025 at 09:55 IST

कौन हैं Simar Bhatia? अक्षय कुमार की भांजी, जो धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म Ikkis से करेंगी डेब्यू

Simar Bhatia: अक्षय कुमार ने हाल ही में सिमर भाटिया का बॉलीवुड में स्वागत किया था। ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेताब हो उठे कि आखिर सिमर हैं कौन जिन्हें खुद खिलाड़ी कुमार ने इंट्रोड्यूस किया है।

Simar Bhatia | Image: instagram

Simar Bhatia: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ में फीमेल लीड का रोल सिमर भाटिया निभा रही हैं। ये सिमर की पहली फिल्म है लेकिन आपको बता दें कि वो फिल्म इंडस्ट्री में आउटसाइडर नहीं हैं।

अक्षय कुमार ने हाल ही में सिमर भाटिया का बॉलीवुड में स्वागत किया था। ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेताब हो उठे कि आखिर सिमर हैं कौन जिन्हें खुद खिलाड़ी कुमार ने इंट्रोड्यूस किया है।

कौन हैं ‘इक्कीस’ की हीरोइन सिमर भाटिया?

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी "इक्कीस" से सिमर भाटिया हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं। अक्षय कुमार ने फिल्म से सिमर का पहला लुक पोस्टर शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा। अगर आप सोच रहे हैं कि सिमर भाटिया कौन हैं और उनका खिलाड़ी कुमार से क्या रिश्ता है, तो चलिए आपको बता देते हैं।

दरअसल, सिमर भाटिया का ताल्लुक अक्षय कुमार के परिवार से है। वह उनकी बहन अलका और उनके पूर्व पति वैभव कपूर की बेटी हैं। सामने आई जानकारी की माने तो, सिमर ने अपना बचपन मुंबई में बिताया है लेकिन वो इतने सालों तक लाइमलाइट से दूर रहीं। स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद, वो आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गई थीं।

सिमर भाटिया के डेब्यू पर भावुक हुए अक्षय कुमार

अब वो अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ फिल्म "इक्कीस" से डेब्यू कर रही हैं। जबसे उनका पहला लुक सामने आया है, उनके मामू अक्षय कुमार काफी भावुक हो गए हैं।

उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा- “एक नन्ही सी बच्ची के रूप में तुम्हें गोद में लेने से लेकर अब तुम्हें फिल्मों की दुनिया में कदम रखते देखने तक... जिंदगी फुल सर्कल आ चुकी है। सिमर, मैंने तुम्हें अपनी मां के पीछे छिपने वाली एक शर्मीली बच्ची से, एक आत्मविश्वास से भरी लड़की में बदलते देखा है जो कैमरे का सामना करने के लिए ऐसे तैयार है जैसे वो इसके लिए ही पैदा हुई हो”।

अक्षय ने आगे लिखा- “सफर मुश्किल है, लेकिन मुझे पता है कि तुम उसी जोश, ईमानदारी और जिद्दी इरादे के साथ इसमें कदम रखोगी जो हमारे परिवार में है। हम भाटिया का फंडा सिंपल है: काम करो, दिल से करो, और फिर यूनिवर्स का मैजिक देखो। मुझे तुमपर गर्व है बेटा, दुनिया सिमर भाटिया से मिलने वाली है लेकिन मेरे लिए तुम हमेशा से स्टार थीं”। 

ये भी पढ़ेंः 'रामायण' के ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी के बेटे कृष की दुल्हनिया बनेंगी सारा खान, शगुन की हल्दी से शादी की रस्में शुरू, VIDEO

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 December 2025 at 09:55 IST