अपडेटेड 13 March 2025 at 21:17 IST
आमिर खान करेंगे तीसरी शादी? जानिए कौन हैं उनकी गर्लफ्रेंड, खुल्लम-खुल्ला किया प्यार का इजहार
आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन दिन से पहले खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार करते हुए बताया कि वो पिछले एक साल से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं।
Aamir Khan Girlfriend Gauri Spratt: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर आमिर खान इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपनी रिलेशनशिप के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं। 14 मार्च को 'दंगल' एक्टर अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। बर्थडे से एक दिन पहले आमिर ने दुनिया को अपनी नई गर्लफ्रेंड से रूबरू कराया। स्टार अभिनेता ने 13 मार्च को मीडिया के सामने अपना प्री-बर्थडे मनाया। इसी खास मौके पर उन्होंने खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार करते हुए बताया कि वो पिछले एक साल से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौरी स्प्रैट पिछले दो दशकों से आमिर खान को जानती हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि दोनों बेहद करीबी मित्र रहे हैं। बता दें कि गौरी बेंगलुरु से हैं और फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है।
आमिर और गौरी की प्रेम कहानी
आमिर और गौरी ने साथ बैठकर मीडिया से बातचीत की और अपने साथ बिताए अपने सफर के बारे में खुलकर बातचीत की। दोनों की मुलाकात 25 साल पहले हुई थी, लेकिन फिर उनका संपर्क टूट गया। हालांकि, किस्मत मुस्कुराई और दोनों कुछ साल पहले फिर से मिल गए। आमिर खान ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वो और गौरी पिछले 18 महीनों से साथ हैं। स्टार अभिनेता ने मीडिया की फिरकी लेते हुए कहा कि देखा... तुम लोगों को पता नहीं लगने दिया न मैंने।
आमिर खान ने आगे बताया कि उन्होंने गौरी को शोबिज की 'पागल दुनिया' के लिए तैयार करने की कोशिश की है और यहां तक कि अपनी 'व्यक्तिगत मानसिक शांति' के लिए उनके लिए निजी सुरक्षा भी रखी है।
कौन हैं गौरी स्प्रैट?
गौरी स्प्रैट बेंगलुरू में रहती थीं और उनकी पहले शादी हो चुकी है। उनका एक छह साल का बेटा है। आमिर ने कहा कि उनके बच्चे और परिवार गौरी से मिल चुके हैं और बेहद खुश हैं। अपनी प्रेम कहानी के बारे में खुलासा करने के बाद आमिर ने 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म लगान का जिक्र करते हुए कहा, 'भुवन को उसकी गौरी मिल ही गई।'
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में रहने वाली गौरी वर्तमान में आमिर की प्रोडक्शन कंपनी के साथ काम कर रही हैं। अभिनेता ने यह भी बताया कि वे दोनों साथ रह रहे हैं। आमिर ने बताया कि गौरी ने उनके परिवार से मुलाकात की है और वे सभी उनके रिश्ते से खुश हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' एक्टर ने कहा कि गौरी ने उनकी कुछ ही फिल्में देखी हैं, जैसे लगान और दंगल।
तीसरी शादी करेंगे आमिर खान?
बता दें कि आमिर खान ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी। उनकी पहली पूर्व पत्नी से उनके दो बच्चे हैं- इरा और जुनैद। इसके बाद उन्होंने 2005 में किरण राव से शादी की। 16 साल बाद 2021 में दोनों अलग हो गए। उनके रिश्ते से एक बेटा है जिसका नाम आजाद है।
इसे भी पढ़ें: जब श्रेया घोषाल ने ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर अपने माता-पिता को देखा, बोलीं- 5 साल की बच्ची जैसा लगा
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 March 2025 at 21:16 IST