अपडेटेड 15 August 2023 at 23:07 IST

अगर अभी तक नहीं देखी Gadar 2 और OMG 2, तो जान लीजिए कौन-सी फिल्म देखने पहले जाए

बीते सप्ताह गदर 2 और ओएमजी 2 रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों को दर्शक पसंद कर रहे हैं। अगर आपने अभी तक ये फिल्में नहीं देखी है तो जान लीजिए कि कौन-सी फिल्म देखने पहले जाए। 

Follow :  
×

Share


Gadar 2 or OMG 2, which film to watch first | Image: self

फिल्म गदर 2 और ओएमजी 2, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। हालांकि कमाई के आंकड़े में गदर 2 काफी आगे चल रही हैं, लेकिन ओएमजी 2 की भी दर्शक सराहना कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर गदर 2 ने 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। अब भी कई लोग यह सोच रहे हैं कि गदर 2 और ओएमजी 2 में से कौन-सी फिल्म देखने पहले जाए?

खबर में आगे पढ़ें…

  • गदर 2 और ओएमजी 2 में हो रही भिड़ंत
  • दोनों फिल्मों को मिल रही शानदार रेटिंग्स 
  • कमाई के मामले में गदर 2 चल रही आगे 

दोनों फिल्मों का Genre है अलग

सबसे पहले तो आप यह जान लीजिए कि गदर 2 और ओएमजी 2, दोनों ही अलग-अलग शैली की फिल्में हैं। लोगों का मानना है कि साथ में फिल्म रिलीज होने से दोनों फिल्मों की कमाई पर असर पड़ रहा है, लेकिन असल में दोनों फिल्मों की टारगेट ऑडियंस अलग है। ऐसे में यदि फिल्में अलग-अलग दिन भी रिलीज होती, तो भी कमाई में मामूली बढ़ोतरी ही देखने को मिलती। 

देशभक्ति और एक्शन से भरपूर है गदर 2 

अगर आपको देशभक्ति पर आधारित फिल्में पसंद हैं या बड़े पर्दे पर एक्शन सीन्स देखना पसंद करते हैं तो गदर 2 देखना बिल्कुल भी मिस न करें। यह फिल्म खासतौर पर भारतीय ऑडियंस को ही ध्यान में रखकर बनाई गई है। तारा सिंह अपने बेटे और बहू के लिए पाकिस्तान जाते हैं वहां जाकर जमकर गदर मचाते हैं। 

फिल्म गदर 2 देखने जा रहे दर्शकों की कई वीडियोज भी आपने देखे होंगे। लोग इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। अगर सिनेमाघरों में नारेबाजी पसंद है और 1990 के दशक को दोबारा जीवंत देखना चाहते हैं तो गदर 2 देखने की प्लानिंग की जा सकती है। यह फिल्म आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ देखने जा सकते हैं। 

यूनीक कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है फिल्म 

अगर एक्शन फिल्मों में रुचि नहीं है और कुछ अलग देखना पसंद करते हैं तो ओएमजी 2 के बारे में आप विचार कर सकते हैं। आमतौर पर इस तरह की फिल्मों की इंडियन ऑडियंस आदि नहीं है, लेकिन फिर भी फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं। खासतौर पर युवा और पढ़े-लिखे लोग फिल्म की सराहना कर रहे हैं। यह फिल्म सेक्स एजुकेशन पर आधारित है। 

पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की एक्टिंग पसंद है और अगर अभी तक ओएमजी 2 नहीं है तो इसे अपनी विशलिस्ट में जरूर शामिल कर लें। हालांकि यह फिल्म आप अपने बच्चों के साथ नहीं देखने जा सकते। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है, लेकिन दर्शक फिल्म को यूए सर्टिफिकेट देने की मांग कर रहे हैं। फिल्म देखने के बाद दर्शकों का कहना है कि इस फिल्म में एडल्ट जैसा कुछ नहीं है। 

यह भी पढ़ें- Gadar Vs Gadar 2: गदर को पछाड़ने के लिए गदर 2 को करनी होगी 2100 करोड़ से अधिक की कमाई, जानें क्या है पूरा गणित

गदर 2 और ओएमजी 2 के बीच रोचक है मुकाबला

क्रिटिक्स ने ओएमजी 2 और गदर 2 दोनों को ही शानदार रेटिंग्स दी है। दोनों ही फिल्मों के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा भी हो रही है। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि इस मुकाबले में सनी देओल पूरी तरह बाजी मार जाएंगे। लेकिन अक्षय कुमार भी बड़े पर्दे पर सनी को पूरी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं। सनी और अक्षय दोनों के लिए ये फिल्में काफी महत्वपूर्ण थी, क्योंकि लंबे समय के बाद दोनों स्टार्स ने हिट फिल्म दी है। 

यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार भी हैं तारा सिंह के फैन! OMG 2 में गाया Gadar का गाना तो ये बोले Sunny Deol

Published By : Mohit Jain

पब्लिश्ड 15 August 2023 at 22:57 IST