अपडेटेड 19 February 2024 at 13:55 IST

कभी दे रही थीं टॉप स्टार्स के साथ फिल्में, फिर एक फेक न्यूज ने कर दिया बर्बाद! देश छोड़ पड़ा…

Priya Gill: प्रिया गिल ने अपने छोटे से करियर में कामयाबी की उन बुलंदियों को छुआ जिसे छूने में अच्छे से अच्छे कलाकारों की पूरी जिंदगी निकल जाती है।

प्रिया गिल | Image: instagram

Priya Gill: आपने अपनी जिंदगी में कई फिल्में देखी होंगी जिनके कुछ किरदार हमेशा के लिए आपके दिल में बस गए होंगे। ऐसा ही एक किरदार निभाया था एक्ट्रेस प्रिया गिल ने फिल्म ‘सिर्फ तुम’ में.. जिन्होंने अपने पांच सालों के करियर में काफी बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया था। हालांकि, फिर ऐसा क्या हुआ कि करियर के टॉप पर होते हुए भी वह अचानक से गायब हो गईं।

प्रिया गिल ने अपने छोटे से करियर में कामयाबी की उन बुलंदियों को छुआ जिसे छूने में अच्छे से अच्छे कलाकारों की पूरी जिंदगी निकल जाती है। देश के सबसे बड़े स्टार द्वारा लॉन्च किया जाना, फिर फिल्म इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार्स के साथ फिल्में करना। हालांकि, एक गलत खबर ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी और वह बॉलीवुड छोड़कर हमेशा के लिए चली गईं। 

छोटे से करियर में मचाया बड़ा धमाका

प्रिया गिल ने 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ के साथ फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म में अरशद वारसी और चंद्रचूड़ सिंह ने भी अहम किरदार निभाया था। फिल्म को अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस एबीसीएल ने बनाया था जिसके बाद प्रिया रातों-रात लोगों का क्रश बन गई थीं। उनकी मासूमियत पर लोग दिल हार बैठते थे।

इसके बाद प्रिया ने 1999 में हिट फिल्म दी जिसका नाम था ‘सिर्फ तुम’। फिल्म में वह संजय कपूर के साथ नजर आई थीं। धीरे-धीरे फिल्ममेकर्स उन्हें नोटिस करने लगे और 2000 के साथ उनके करियर का सबसे बेहतरीन साल शुरू हो गया। पहले वह फिल्म ‘जोश’ में दिखाई दीं और फिर उन्होंने रायलसीमा रमन्ना चौधरी के साथ अपना तेलुगु डेब्यू भी कर डाला। अगले कुछ सालों में, उन्होंने ‘रेड’ में अजित कुमार और ‘एलओसी कारगिल’ में नागार्जुन जैसे टॉप सुपरस्टार्स के साथ काम किया।

एक गलत खबर और सब खत्म!

प्रिया गिल आए दिन कामयाबी के नए झंडे गाड़ रही थी लेकिन फिर एक अफवाह ने उनसे उनका सबकुछ छीन लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक वीडियो सामने आया था जिसमें प्रिया को बेघर और भूखा दिखाया गया था। वीडियो में दिखाया गया कि कैसे एक्ट्रेस अपना पेट भरने के लिए गुरुद्वारे के खाने पर निर्भर हैं। 

भले ही बाद में खुलासा हो गया हो कि ये वीडियो नकली है, लेकिन तबतक इंडस्ट्री में प्रिया की इमेज का काफी नुकसान हो गया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद वह भी बुरी तरह टूट चुकी थीं। ऐसा भी कहा जाता है कि उन्हें इंटिमेट सीन्स करने से परहेज था। वह मीडिया से दूरी बनाने लगी और काम से ब्रेक लेने का फैसला किया। वह उस दौरान कुछ फिल्में कर रही थीं। बाद में उनकी केवल दो फिल्में रिलीज हुईं- एक भोजपुरी और एक हिंदी। 

अब क्या कर रही हैं प्रिया गिल?

खबरों की माने तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद शादी कर ली थी। कपल भारत से बाहर चला गया और एक्ट्रेस इस समय अपने परिवार के साथ डेनमार्क में खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं।

ये भी पढ़ेंः Ayesha Takia: लुक्स को लेकर ट्रोल होने पर भड़कीं एक्ट्रेस, फिल्म इंडस्ट्री पर किया बड़ा खुलासा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 February 2024 at 08:42 IST