अपडेटेड 21 September 2024 at 11:48 IST
'मुझे अजीब तरह से...', जब 'सुपरस्टार' ने Shama Sikander के साथ की थी गंदी हरकत, एक्ट्रेस ने खोली पोल
शमा ने बताया कि शूटिंग में गले लगाने का कोई सीन नहीं था, लेकिन मुझे ऐसा लगा कि वो मुझे किसी न किसी बहाने से गले लगाना चाहते हैं। उन्होंने जब ऐसा किया तो...
Actress Shama Sikander: आमिर खान के साथ 'मन' में काम कर चुकीं शमा सिकंदर भले ही कम प्रोजेक्ट्स में दिखती हों, फिर भी एक्ट्रेस किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहती हैं। सोशल मीडिया के जरिए शमा अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती दिखती हैं।
अब शमा सिकंदर का नाम एक बार फिर लाइमलाइट में आया है। उन्होंने हाल ही में एक सुपरस्टार की पोल खोल और बताया कि कैसे उनकी अजीब हरकत ने एक्ट्रेस को अनकंफर्टेबल कर दिया था।
शमा ने खोली ‘सुपरस्टार’ की पोल
शमा सिंकदर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया। एक्ट्रेस ने एड शूट से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि सुपरस्टार ने शूटिंग के दौरान इम्प्रोवाइज की आड़ में उन्हें गलत तरीके से टच किया था।
वो सुपरस्टार कौन है, हालांकि शमा ने नाम का खुलासा नहीं किया। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि एक सुपरस्टार के साथ एड की शूटिंग कर रही थी। इसमें मैं उनकी पत्नी का रोल निभा रही है। उनके मुताबिक शूटिंग में गले लगाने का कोई सीन नहीं था, लेकिन मुझे ऐसा लगा कि वो मुझे किसी न किसी बहाने से गले लगाना चाहते हैं।
‘ऐसा महसूस हुआ जैसा…’
एक्ट्रेस ने कहा कि आपको कई बार लोगों की वाइब से पता चल जाता है कि वह क्या चाह रहे हैं। शूट में उन्हें अपनी पत्नी यानी मुझे ज्वेलरी पहनानी थी। मैं फिर उनकी तरफ झुकी और फिर उन्होंने मुझे गले लगाया। जब वह ऐसा करते हैं तो मुझे बहुत अजीब लगा।पहले किसी से गले लगते वक्त मुझे ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ था।
‘जिंदगी में कभी नहीं करूंगी साथ काम’
शमा ने कहा कि मैं बहुत लोगों के साथ काम कर चुकी हैं। दोस्तों में कई लड़के भी शामिल हैं, लेकिन तब भी मेरे लिए ये काफी अजीब था। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की हैरानी थी कि एक सुपरस्टार होकर भी उन्होंने ऐसी हरकत की। एक्ट्रेस ने बताया कि यह उनकी पहली मुलाकात थी। शमा ने यह भी कहा कि मैं उनके साथ जिंदगी में कभी भी काम नहीं करूंगा। अगर बड़ी स्टार बन गई तब भी नहीं।
अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से करने वाली शमा सिकंदर ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आईं। 'बालवीर' टीवी शो में भयंकर परी का किरदार निभाकर वह काफी पॉपुलैर हुई थीं। इसके अलावा उन्होंने 'ये मेरी लाइफ है', 'सेवन' जैसे सीरियल में भी काम किया। शमा सिकंदर फिल्म 'प्रेम अगन' (1998), 'मन' (1999), 'अंश' (2002), 'धूम धड़ाका' (2008) में काम कर चुकी हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 21 September 2024 at 11:48 IST