अपडेटेड 24 February 2024 at 10:58 IST

Sonu Sood: रेस्टोरेंट में जब एक अनजान शख्स ने भरा एक्टर का बिल, फैन बोला- अगर मैं होता तो…

Sonu Sood: सोनू सूद ने बताया कि कैसे रेस्टोरेंट में एक अनजान शख्स ने उनके खाने का बिल भर दिया था और एक्टर के लिए एक नोट भी छोड़ा।

सोनू सूद | Image: Instagram

Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को लोग रील लाइफ ही नहीं, रियल लाइफ हीरो भी मानते हैं। वह कोरोना महामारी के समय से ही जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। अब उनकी इसी दयालुता का नतीजा है कि लोग उनसे काफी प्यार करते हैं। हाल ही में, एक फैन ने एक्टर को उनके अच्छे कामों के लिए अलग अंदाज में धन्यवाद किया है।

सोनू सूद के इस मिशन की शुरुआत हुई थी 2020 से जब महामारी के कारण प्रवासी मजदूर अपने घर नहीं लौट पा रहे थे। तब एक्टर उनकी मदद के लिए आगे आए। उसके बाद पीड़ितों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर अस्पतालों में बेड और दवा मुहैया कराने में भी उनका बड़ा योगदान रहा। जब महामारी का प्रकोप कम हुआ तो एक्टर ने लोगों की पढ़ाई, उनके अस्पताल के खर्चे उठाने के साथ साथ कई लोगों के सपने भी साकार करने में उनकी मदद की।

सोनू सूद को एक फैन ने ऐसे कहा थैंक्यू

आर राजकुमार फेम एक्टर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके फैन का लिखा एक नोट दिख रहा है। इसके साथ ही सोनू ने बताया कि कैसे रेस्टोरेंट में एक अनजान शख्स ने उनके खाने का बिल भर दिया था और एक्टर के लिए एक नोट भी छोड़ा। अब एक्टर ने उसी नोट की फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

 

 

 

 

 

 

उस नोट में लिखा था- ‘आप देश के लिए जो अच्छा काम करते हैं, उस सबके लिए थैंक्यू’। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- “मुझे नहीं पता कि यह किसने किया है लेकिन किसी ने एक रेस्टोरेंट में हमारे डिनर का पूरा बिल भर दिया और ये प्यारा सा नोट छोड़ दिया है। ये देखकर बहुत अच्छा लगा। थैंक्यू दोस्त”।

सोनू सूद के पोस्ट पर क्या बोले फैंस

अब सोनू सूद का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक फैन ने लिखा- ‘अगर मैं होता तो मैं भी यही करता’। वहीं, दूसरा फैन लिखता है- ‘आप ये सब डिजर्ब करते हो’। उनके पोस्ट पर मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा- ‘आप इसके हकदार हो। आप मासूमियत के साथ अच्छा काम करते हो’।

सोनू सूद के काम की बात करें तो उनकी फिल्म 'फतेह' की शूटिंग हो चुकी है जिसका एक्टर ने निर्देशन भी किया है। ये एक साइबर क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसमें जैकलीन फर्नांडीज भी अहम रोल में दिखाई देंगी।

ये भी पढ़ेंः Article 370 Day 1 BO: यामी गौतम की फिल्म की धमाकेदार शुरुआत, तोड़ा इस सुपरहिट फिल्म का रिकॉर्ड

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 February 2024 at 09:01 IST