अपडेटेड 4 May 2024 at 14:34 IST
जब पैपराजी ने खींच ली थीं विक्की-कैटरीना की प्राइवेट तस्वीरें, फिर एक्ट्रेस ने की डील...
Katrina Kaif Vicky Kaushal: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे मशहूर कपल्स में से एक हैं। उन्होंने सालों तक डेट करने के बाद राजस्थान में सात फेरे लिए।
Katrina Kaif Vicky Kaushal: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) 'डंब बिरयानी' नाम की एक पॉडकास्ट सीरीज लेकर आए हैं जिनमें वह कई सेलिब्रिटी गेस्ट से रूबरू होते नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में फैंस को अपने चहेते स्टार के दिलचस्प सीक्रेट जानने के लिए मिल रहे हैं। इस बार, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को लेकर एक रोमांचक खुलासा हुआ है। ये किस्सा तब का है जब कपल अपने डेटिंग पीरियड में था लेकिन किसी को भी इसकी भनक ना थी।
अरहान खान ने अपने नए एपिसोड में मुंबई के एक फेमस पैपराजी को इनवाइट किया था। उन्होंने कई सितारों को लेकर काफी सारी बातें बताई। खासतौर पर ये बताया कि वो कैसे दुनियावालों से अपने रिलेशनशिप छुपाकर रखते हैं।
जब पकड़े गए विक्की कौशल और कैटरीना कैफ…
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे मशहूर कपल्स में से एक हैं। उन्होंने सालों तक डेट करने के बाद राजस्थान में सात फेरे लिए थे। हालांकि, उन्होंने अपने रिश्ते को तबतक ऑफिशियल नहीं किया था, जबतक उनकी शादी नहीं हुई थी। अब पैपराजी गेस्ट ने उनकी डेटिंग के दिनों का एक किस्सा याद किया है जब विक्की और कैटरीना का प्यार परवान ही चढ़ रहा था।
पैपराजी ने पॉडकास्ट के दौरान खुलासा किया कि कैसे एक बार विक्की और कैट को एक साथ स्पॉट कर लिया गया था। तब एक्ट्रेस ने पैपराजी से उन दोनों की तस्वीरें डिलीट करने की काफी रिक्वेस्ट की थी। पैपराजी ने बताया कि कैसे अपनी फोटो हटाने के लिए अक्सर सेलिब्रिटी डील करते हैं। उस समय कैटरीना ने भी ऐसी किया था।
दरअसल, जब पैपराजी ने विक्की और कैटरीना की एक साथ तस्वीरें खींच ली थी तो एक्ट्रेस नहीं चाहती थी कि ये मीडिया में सामने आए और लोगों को पता चल जाए कि वो दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। तब ये तस्वीरें हटाने के लिए कैटरीना ने पैपराजी के साथ डील की। उन्होंने पैपराजी को अपनी कुछ एक्सक्लूसिव सोलो फोटोज दी थीं।
अनन्या पांडे ने भी की थी ऐसी डील
पैपराजी गेस्ट ने आगे खुलासा किया कि अनन्या पांडे ने भी एक बार आदित्य रॉय कपूर के साथ अपनी तस्वीरों को हटाने के लिए इसी तरह की डील की थी। उन्होंने याद किया कि कैसे गोवा में उन्होंने अनन्या और आदित्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया था। तब एक्ट्रेस ने पैपराजी से उन दोनों की तस्वीरें डिलीट करने के लिए कहा था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 May 2024 at 06:42 IST